केयरटेकर हॉस्टल में शराब पीकर करता था बच्चियों से बदसलूकी, बिहार के जहानाबाद जिले का मामला

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
केयरटेकर हॉस्टल में शराब पीकर करता था बच्चियों से बदसलूकी, बिहार के जहानाबाद जिले का मामला

बिहार के जहानाबाद जिले का एक मामला सामने आया है जहाँ एक हॉस्टल के केयरटेकर पर बोर्डिंग में रहने वाली लड़कियों ने शराब पीकर उन्हें धमकाने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।  

लड़कियों ने बताया कि उनके हॉस्टल का केयरटेकर हॉस्टल में शराब पी कर आता था और उनके साथ दुर्व्यवहार करता था। बच्चियों ने बताया है कि लेट होने पर एक बार एक बच्ची की पिटाई भी कर चुका है।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके बारे में जिले के डीएम नवीन कुमार ने बताया है कि हॉस्टल में शराब पीकर लड़कियों से बदसलूकी करने के आरोप में एनजीओ की तरफ से काम करने वाले केयरटेकर पर एफ़आईआर दर्ज की गई है। इस मामले में जाँच शुरू कर दी गयी है साथ ही सरकार को एनजीओ के खिलाफ पत्र भी लिखा गया।  

डीएम ने बताया कि अब वहाँ कुछ सुरक्षा नियम बनाए गए हैं। जिसके मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए एक दीवार बनाया जाएगा और साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएँगे। इतना ही नहीं केवल महिला कर्मचारियों को ही हॉस्टल में रहने की अनुमति रहेगी। इस मामले के लिए एसपी को पत्र भी लिख कर कहा गया है कि हॉस्टल के पास पुलिस फोर्स बढ़ाई जाए।

इस मामले के संबंध में एक बच्ची ने बताया की उसने केयरटेकर की शिकायत अपने टीचर से की थी परन्तु टीचर ने एक्शन नहीं लिया और बच्ची को धमका दिया कि यदि वह केयरटेकर की शिकायत करती है तो उसे हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा। उसके बाद उसके माता- पिता भी कुछ नहीं कर पाएँगे।

एक दूसरी छात्रा ने बताया है कि मेस में केयरटेकर शराब पीता था। जब ऐसे में एक दिन एक लड़की को खाने के लिए देरी हो गई और उसने मेस में लंच माँगा, तो केयरटेकर ने उसे खाना नहीं दिया और गुस्से में उसकी पिटाई कर दी।

GO TOP