चुनावी माहौल के चलते बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जो महिलाएं है वह अपने पतियों के पीएम मोदी के करीबी होने से डरती है। वह इसलिए की कही पीएम मोदी की तरह उनके पति भी उन्हें ना छोड़ दे।

एक न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार मायावती ने कहा कि, 'मुझे तो यह भी मालूम चला है कि भाजपा में खासकर विवाहित महिलाएं अपने पतियों को पीएम मोदी के नजदीक जाते देखकर, काफी ज्यादा घबराई हुई रहती हैं कि कहीं ये मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग ना करवा दे।'

रविवार को मायावती ने कहा था कि पीएम मोदी लोगो से वोट पाने के लिए कह रहे है कि उनकी भी जाति वही है, जो गरीब की जाति है।

ट्विटर के माध्यम से मायावती ने कहा कि, ''चुनावी स्वार्थ के लिए मोदी न जाने कितने छल करने वाले है परन्तु पांच साल तक करोड़ों किसानों ,गरीबों, मजदूरों आदि की जो गत हुई है उसके लिए जनता कैसे उन्हें माफ कर सकती है?'

आपको जानकारी दे दे कि, मोदी ने चुनावी जनसभाओं में यह भाषण दिया था कि , 'अति पिछड़ी जाति में मैं  पैदा हुआ हूँ परन्तु दुनिया में भारत देश को सबसे आगे ले जाने के लिये अपनी जान से भी ज्यादा प्रयास में लगा हुआ हूँ.' उन्होंने कहा कि, 'जो लोग मोदी की जाति जानने की इच्छा रखते हैं, वे कान खोलकर सुन लें कि मोदी की एक ही जाति है गरीब. और यह लोग केवल मोदी का नहीं, बल्कि गरीबी की जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं।'

मायावती ने रविवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर वार करते हुए कहा था कि यह दोनों ही पार्टियां देश की समस्याओं का समाधान करने में असमर्थ रही है।