चुनाव आयोग के दो दिन के प्रतिबंध के समाप्त होने पर मायावती ट्विटर पर जमकर बरसीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिबंध के दौरान पूजा करने और मंदिर जाने की कड़ी आलोचना की। इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का भी आरोप लगा डाला। आज उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए दोनों को कटघरे में खड़ा किया।
ग़ौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के कारण प्रतिबंध लगा दिया था। मायावती पर 48 घंटे और योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटो का प्रतिबंध लगाया गया था।
प्रतिबंध के दौरान मायावती तो कुछ नही कर पायीं लेकिन योगी आदित्यनाथ ने पूजा पाठ और मंदिर-मंदिर यात्रा प्रारंभ कर दी। वैसे उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नही किया लेकिन उनके इस कदम से उन्हें मीडिया में काफी सुर्खियां मिलीं। शायद यही बाद मायावती को खटकने लगी और उन्होंने योगी और चुनाव आयोग दोनों को इसके लिए खरी खोटी चुना दी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ कई मंदिरों में गए तथा उन्होंने एक दलित के यहाँ भोजन भी किया।
अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल पर मायावती ने सीएम योगी को घेरते हुए लिखा कि उन्होंने आयोग की पाबंदी का उल्लंघन करते हुए मंदिर-मंदिर जाने और एक दलित के घर खाना खाने का ढोंग किया है तथा मीडिया से उनके कार्य को प्रचारित करवाकर अनुचित लाभ लेने की कोशिश की है। उन्होंने इस पर चुनाव आयोग की चुप्पी को भाजपा पर मेहरबानी करार दिया।
चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर- शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?
— Mayawati (@Mayawati) April 18, 2019
बसपा प्रमुख ने आशंका जताई कि यदि चुनाव आयोग का भेदभाव और भाजपा के प्रति उसकी मेहरबानी जारी रही को निष्पक्ष चुनाव होना संभव नही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो जनता की बैचेनी का समाधान कैसे होगा। उन्होंने अपने ट्विटर पर भाजपा नेतृत्व पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया।
अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है। इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?
— Mayawati (@Mayawati) April 18, 2019
ग़ौरतलब है कि मायावती को अपनी एक चुनावी रैली में मुसलमानों का नाम लेकर आपत्तिजनक अपील करने के कारण चुनाव आयोग ने 2 दिन का प्रतिबंध लगा दिया था।