आजकल भले ही बॉलीवुड एक्टर्स के बेटे और बेटी को बड़ी आसानी से बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिल जाता है। लेकिन कुछ सालों पहले तक ऐसे कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स है जिन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू करने के लिए काफी मेहनत की और कई सारे संघर्षों का भी समाना किया। आज बॉलीवुड में एक से एक बढ़कर एक एक्टर्स है। कोई आज बॉलीवुड का 'महानायक' है तो कोई इसका 'बादशाह' ।

अपने सपने को पूरा करने के लिए इन एक्टर्स ने काफी स्ट्रगल किया है। सुपरस्टार बनने के पीछे हर एक्टर्स की अपनी कहानी है। आइये आज जानते है आपके चहिते स्टार्स अपनी फ़िल्मी करियर शुरू करने से पहले क्या किया करते थे।

अमिताभ बच्चन:

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। बिग बी जब हीरो बनने मुंबई आये थे तो उनके पास सोने के लिए भी जगह नहीं थी और उन्हें कई रातें मरीन ड्राइव के बेंच पर सोकर बितानी पड़ी थी। बिग बी पहले कोलकाता में एक शिपिंग कंपनी में काम करते थे। उनकी आवाज़ बहुत ज्यादा भारी थी जिसके कारण उन्हें बहुत सी जगह जॉब नहीं मिली।

रजनीकांत:

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के भगवान के नाम से पूजे जाने वाले रजनीकांत ने भी स्टार बनने के लिए खूब संघर्ष किया है। फिल्मो में आने से पहले वे बेंगलुरु में एक बस कंडक्टर का काम किया करते थे। बता दें की कई बार उन्होंने अपने परिवार को सहारा देने के लिए स्टेशन पर कुली का काम भी किया है। इसके बाद कन्नड भाषा के नाटकों में उन्हें छोटे-मोटे रोल ऑफर किए गए।  यही से उनके एक्टिंग करियर की गाड़ी चल निकली।

शाहरुख खान:

बॉलीवुड के बादशाह और किंग ऑफ़ रोमांस के नाम से जाने जाने वाले शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए बहुत मेहनत की है। शाहरुख़ खान अपने शुरूआती दिनों में पंकज उदास के कॉन्सर्ट में काम किया करते थे जहाँ उन्हें 50 रुपये सैलरी मिलती थी। बता दे शारुख ने दिल्ली में अपना एक छोटा रेस्टोरेंट भी खोला था जो ज्यादा चल नहीं पाया था।

अक्षय कुमार:

फ़िल्मी दुनिया के खिलाड़ी उर्फ़ अक्षय कुमार ने भी एक्टर बनने के पहले कई छोटे मोटे काम किये। अक्षय पहले बैंकॉक के एक होटल में वेटर का काम करते थे और फिर बाद में उन्होंने वंहा शेफ का काम भी किया था। उन्होंने मार्सल आर्ट सिखाने का काम भी कुछ दिनों तक किया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी:

नवाज दरअसल एक किसान परिवार से है। 10 साल से 22 साल की उम्र में उन्होंने खेती की फिर बाद में अपनों पढाई पूरी करने वडोदरा चले गए थे।  वहां उन्होंने एक केमिस्ट के तौर पर भी काम किया था। नवाज ने एक बार वॉचमैन की नौकरी भी की थी। इसके बाद वे एक्टिंग सीखने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा चले गए थे। यहाँ से निकलने के बाद इन्होने कई सालों तक फिल्मों में छोटे मोठे रोल किये।

बोमन ईरानी:

अपने कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद बोमन ने मुंबई के ताज होटल में वेटर की नौकरी की थी। बोमन ने अपनी माँ की बेकरी की दूकान पर भी काम किया करते थे। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कही बार फोटोग्राफी का भी काम किया है।