वरुण धवन और आलिया भट्ट की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म “कलंक” का टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही इस मूवी के सभी कलाकारों के पोस्टर जारी किया थे। पोस्टर के बाद फैंस इसके टीज़र का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतज़ार खत्म हुआ और कलंक का टीज़र आ गया है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है।
बता दे इस 2 मिनट 5 सेकंड के इस टीज़र में सभी कलाकरों की एक झलक दिखाई गई है। टीज़र देख कर लग रहा है फिल्म में प्यार, धोखा, बदला और एक्शन का बढ़िया तड़का लगाया है। कलंक मूवी 1940 के जमाने की कहानी पर बनी है। ये फिल्म एक परिवार की कहानी लेकर आ रही है। इससे जुड़ी हकीकत तब खुलनी शुरू होती है जब सांप्रदायिक दंगे भड़क जाते हैं। फिल्म में भव्य महल, खूबसूरत लोकेशन दिखाई गई है। टीज़र देख कर लग रहा है इस फिल्म में दमदार डायलाग होंगे। फिल्म के एक डायलाग में वरुण धवन कहते है की ‘कुछ रिश्ते कर्ज की तरह होते है जिन्हे निभाना नहीं चुकाना पड़ता है ‘।
फिल्म में वरुण धवन सांड से लड़ते हुए नज़र आ रहे है। फिल्म में संजय दत्त का लुक भी दमदार लग रहा है। बता दे 21 साल बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित परदे पर साथ नज़र आएंगे। कारण जोहर और साजिद नाडियाडवाला वाला दोनों मिलकर इस फिल्म को प्रोडूस का रहे है। बता दे यह फिल्म की कहानी पर करण जोहर के पिता का फिल्म बनाने का सपना था। जिसे 15 साल बाद करण ने पूरा किया है। यह फिल्म पहले 19 अप्रैल 2019 को रिलीज़ हो रही थी जिसे बदलकर 17 अप्रैल कर दिया गया है।
इस टीज़र को काफी पसंद किया जा रहा है। अब फैंस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है अब देखना होगा इसका ट्रेलर कब रिलीज़ होगा।