बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'बंगाल में 200 सीट जीतेंगे और 50 लाख घुसपैठियों को निकालेंगे’

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'बंगाल में 200 सीट जीतेंगे और 50 लाख घुसपैठियों को निकालेंगे’

CAA और NRC को लेकर देश भर में चल रहे हंगामे के बीच पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में रह रहे घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि "50 लाख मुस्लिम घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें देश से बाहर कर दिया जाएगा।"

ये बातें दिलीप घोष ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस दौरान बोलते हुए कहा कि 'सबसे पहले उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। फिर दीदी (सीएम ममता बनर्जी) किसी का तुष्टीकरण नहीं कर सकती हैं। एक बार यह हो जाने के बाद दीदी के वोट कम हो जाएंगे और आने वाले चुनावों में हमें 200 सीटें मिलेंगी, उन्हें 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी।

बता दें की यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल के 24 परगना में आयोजित किया गया था। इस दौरान जनसभा आयोजित की गई थी और इसी जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ये बातें कही।

इससे पहले घोष ने 12 जनवरी को बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में आयोजिये किये गए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बीजेपी शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में गोली मार दी गई। उन्होंने कहा था कि राज्य में एक करोड़ घुसपैठिए हैं।

दिलीप घोष ने दिसंबर माह में हुए सीएए के विरुद्ध हिंसक प्रदर्शन के दौरान 500 से 600 करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट किये जाने का आरोप भी लगाया था।  इस बाबत उन्होंने कहा था कि, "क्या यह उनके पिताजी की संपत्ति है? वे कैसे सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जो करदाताओं के पैसों से बनी है? उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक की सरकारों ने ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों पर गोली चलाकर बिलकुल ठीक काम किया।"

GO TOP