पिछले दिनों कर्नाटक विधानसभा कि 15 सीटों पर उपचुनाव करवाए गए थे। यह उपचुनाव येदियुरप्पा सरकार का भविष्य भी तय करने वाला था क्योंकि इस चुनाव में भाजपा अगर 7 से कम सीटें जीतती है तो सरकार गिरने का खतरा बढ़ जाता है। बहरहाल आज सुबह से इस उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है और परिणाम जिस तरफ जाते नजर आ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि येदियुरप्पा सरकार को फ़िक्र करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है।
उपचुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ दिया था। फिलहाल 15 विधानसभा सीटों में से 12 पर भाजपा आगे चल रही है और कॉंग्रेस बुरी तरह से हारती नजर आ रही है। बीजेपी कि इस कामयाबी के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जश्न मनाया है। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता भी जश्न मना रहे हैं।
Bengaluru: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa celebrates with his son BY Vijayendra as BJP leads on 12 out of 15 seats in #KarnatakaAssemblyBypolls. pic.twitter.com/0uualeU8Yg
— ANI (@ANI) December 9, 2019
अगर सीट वाइज बात करें तो फिलहाल विजयनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी आनंद सिंह ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा हिरेकेरूर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीसी पाटिल, कगवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के श्रीमंत बालासाहेब पाटिल और चिकबलापुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. के. सुधाकर ने जीत दर्ज कर ली है।
बता दें की 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था जिनके नतीजे आज घोषित हो रहे है। सरकार में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है, ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है। विधायकों के पाला बदलने, अयोग्य करार दिए जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी।