कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों में भाजपा दे रही है कांग्रेस को पटखनी, येदियुरप्पा सरकार हुई मजबूत

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों में भाजपा दे रही है कांग्रेस को पटखनी, येदियुरप्पा सरकार हुई मजबूत

पिछले दिनों कर्नाटक विधानसभा कि 15 सीटों पर उपचुनाव करवाए गए थे। यह उपचुनाव येदियुरप्पा सरकार का भविष्य भी तय करने वाला था क्योंकि इस चुनाव में भाजपा अगर 7 से कम सीटें जीतती है तो सरकार गिरने का खतरा बढ़ जाता है। बहरहाल आज सुबह से इस उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है और परिणाम जिस तरफ जाते नजर आ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि येदियुरप्पा सरकार को फ़िक्र करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है।

उपचुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ दिया था। फिलहाल 15 विधानसभा सीटों में से 12 पर भाजपा आगे चल रही है और कॉंग्रेस बुरी तरह से हारती नजर आ रही है। बीजेपी कि इस कामयाबी के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जश्न मनाया है। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता भी जश्न मना रहे हैं।  

अगर सीट वाइज बात करें तो फिलहाल विजयनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी आनंद सिंह ने जीत दर्ज की है।  इनके अलावा हिरेकेरूर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीसी पाटिल, कगवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के श्रीमंत बालासाहेब पाटिल और चिकबलापुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. के. सुधाकर ने जीत दर्ज कर ली है।

बता दें की 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था जिनके नतीजे आज घोषित हो रहे है। सरकार में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है, ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है। विधायकों के पाला बदलने, अयोग्य करार दिए जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी।

GO TOP