बिहार: दरोगा ने कहा टाइम पास के लिए लड़की भेजो, नहीं तो मुश्किल हो जाएगी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
बिहार: दरोगा ने कहा टाइम पास के लिए लड़की भेजो, नहीं तो मुश्किल हो जाएगी

बिहार के मेघपुरा जिले की पुलिस हमेशा से सुर्ख़ियों में रहती है। इस बार इस जिले का चौसा थाना सुर्खियों में आया है। यहाँ पर कार्यरत एक दरोगा गोपिंद्र सिंह को एक केस के लिए लड़की, लूट की बाइक और कुछ पैसे की जरुरत थी जिसे पूरा नहीं करने पर इस दरोगा ने एक परिवार के लोगों पर करीब 10 महीने में 5 केस ठोक दिए है।

अब इस दरोगा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसके कारण एसपी संजय कुमार ने उन्हें निलंबित करके लाइन हाजिर कर दिया है। ग़ौरतलब है कि चंद्रभूषण यादव और दरोगा गोपिंद्र सिंह की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा जो एसपी संजय कुमार के समक्ष आया जिसके बाद उन्होंने इस पर कार्यवाही करते हुए दरोगा गोपिंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। बता दे की चंद्रभूषण यादव पर चौसा थाने में एक केस हो जाने के बाद चंद्रभूषण यादव ने ऑडियो क्लिप वायरल कर दी है।

एक पीड़िता ने दरोगा की इन नापाक करतूतों का खुलासा करते हुए बताया की तत्कालीन थानाध्यक्ष अकसर उनके घर आते है और लड़की की व्यवस्था कराने की मांग करते है। पीड़िता ने आईजी को पत्र लिखकर दारोगा गोपींद्र सिंह और चंद्रभूषण की बातचीत का ऑडियो क्लिप भी सौपा है और आईजी से न्याय की मांग की है।

इस ऑडियो के अनुसार दरोगा की ली हुई घुस की राशि उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ तक भी जाती थी। दरोगा ने टाइम पास के लिए लड़की मांगने वाली बात को स्वीकार किया है और इस पर सफाई दी है की वे मजाक कर रहे थे। उन्होंने ऑडियो में किसी को फ़साने के लिए कट्‌टा और गोली की मांग भी की थी।

उपरोक्त मामले पर डीआईजी ने कहा इस मामले में जानकारी नहीं है जल्द ही सज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करके आरोपी पर सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे।

GO TOP