बांग्लादेशी विदेश मंत्री का बड़ा बयान 'अवैध बांग्लादेशियों कि सूची दे भारत, हम उन्हें वापिस बुलाएँगे'

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
बांग्लादेशी विदेश मंत्री का बड़ा बयान 'अवैध बांग्लादेशियों कि सूची दे भारत, हम उन्हें वापिस बुलाएँगे'

नागरिकता संशोधन बिल के पास हो जाने के बाद से जहाँ भारत में कई जगहों पर हिंसक विरोध हो रहे हैं वहीं इस बिल में जिन तीन देशों का जिक्र हुआ है वे देश भी इसपर अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं। बहरहाल इस बिल के बाद NRC के माध्यम से ज्यादातर बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित किया जाना है जिनमे रोहिंग्या भी शामिल होंगे जो बांग्लादेश के रास्ते भारत आये हैं। अब बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने इस मसले पर एक बड़ा बयान दिया है और कहा है की वे भारत से बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापिस बांग्लादेश बुला सकते हैं।

बांग्लादेशी विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन ने इस मसले पर कहा कि उनके देश ने भारत से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेशी नागरिकों की सूची प्रदान करें जो वहां अवैध तौर पर रह रहे हैं। वह ऐसे लोगों को वापस बुलाने के लिए तैयार हैं। ये सारी बातें उन्होंने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप (एनआरसी) से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कही।

इससे पहले CAB के पास होने के बाद बांग्लादेशी विदेश मंत्री अब्दुल मोमीन की पूर्व प्रस्तावित भारत यात्रा अचानक रद्द कर दी गई थी। बाद में इस रद्द किये गए भारत यात्रा पर बांग्लादेश की तरफ से स्पष्टीकरण आया जिसमे कहा गया कि बांग्लादेशी विदेशमंत्री की व्यस्तता के कारण यह यात्रा रद्द की गई है। बहरहाल अब अब्दुल मोमीन का कहना है कि "बांग्लादेश-भारत के रिश्ते सामान्य हैं और उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। भारत ने एनआरसी प्रक्रिया को अपना आतंरिक मसला बताया है और ढाका को इस बात का आश्वासन दिया है कि इससे बांग्लादेश पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इसी दौरान विदेश मंत्री ने नई दिल्ली से यह निवेदन किया है कि वह भारत में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की सूची उपलब्ध करवाएं ताकि वह उन्हें वापस अपने देश बुला सकें। उन्होंने कहा, हम बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बुला लेंगे क्योंकि उनके पास अपने देश में घुसने का अधिकार है।

ग़ौरतलब है कि पहले मीडिया में ऐसी खूब खबरें तैर रही थीं जिसमे बताया जा रहा था कि बांग्लादेशी विदेश मंत्री मोमीन और गृह मंत्री असद्दुजमान खान ने अपनी भारत यात्रा विवादित नागरिकता कानून को संसद द्वारा पास करने की वजह से रद्द की थी। ऐसी ख़बरें थीं की CAB बिल के पक्ष में दिए अपने भाषण में भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होते हैं।इन्हीं बयानों से बांग्लादेश नाराज हो गया पर अब बांग्लादेशी मंत्रियों ने आधिकारिक रूप से इन बातों का खंडन किया।

GO TOP