आजम खान फिर एक बार फंसे मुश्किल में, अब पुलिस ने डकैती के आरोप में दर्ज की FIR

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
आजम खान फिर एक बार फंसे मुश्किल में, अब पुलिस ने डकैती के आरोप में दर्ज की FIR

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही है। एक के बाद एक करके वह कई मामलों पर फंसते जा रहे है। बता दें कि आजम खान के खिलाफ रामपुर में एक और केस दर्ज हुआ है। वहां की पुलिस ने आजम खान के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया है।  

पुलिस धारा 504, 506, 427, 395, 448, 452, 323, 304 के तहत आजम खान के साथ साथ पूर्व सीओ आले हसन और छह अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। यह एफआईआर थाना कोतवाली में दर्ज की गई है। इस दर्ज शिकायत के अनुसार सपा सरकार के दौरान घोसीपुरा में लूट-पाट करने, मकान तोड़ने और मारपीट करने का आरोप लगा है।

पुलिस ने इस मामले में बताया कि इस मामले पर कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज की थी। जब इस मामले की जांच हुई तो मामला सही पाया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि ये रामपुर पब्लिक स्कूल निर्माण के नाम पर जमीन ली गई थी। समस्त कार्य अवैध था। अभी और जांच की जा रही है। जांच के पश्चात ही आगे की कार्रवाई होगी।

बुधवार को जिला न्यायालय ने आजम खान को ज़मीन कब्जाने के आरोप में दर्ज 28 मुक़द्दमों और किताबें चोरी करने के एक केस में अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया था।

GO TOP