अयूब नाम के शख्स ने पहले पत्नी तस्लीम को किया फ्रेंच किस, और फिर चाकू से काट डाली जीभ

प्रतीकात्मक तस्वीर

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अयूब नाम के शख्स ने पहले पत्नी तस्लीम को किया फ्रेंच किस, और फिर चाकू से काट डाली जीभ

गुजरात में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। अहमदाबाद में रहने वाली तस्लीम की शादी 2008 में अयूब से हुई थी। यह तस्लीम की तीसरी और अयूब की दूसरी शादी थी। शुरू में शादी के बाद का कुछ समय तो हसी ख़ुशी बिता परन्तु उसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगे। विवाद देखते ही देखते घरेलू हिंसा की ओर बढ़ने लगे।

ग़ौरतलब है कि बुधवार की रात जुहापुरा में महराज फ्लैट्स में रहने वाली तस्लीम अपने पति के साथ सो रही थी तभी अयूब ने तस्लीम से फ्रेंच किस करने की मांग की, तस्लीम ने सोचा उसका पति पुरानी बातों को भूल कर समझौता करना चाहता है इसलिए वह फ्रेंच किस करने को तैयार हो गई। जैसे ही उसने फ्रेंच किस करने के लिए जीभ निकाली अयूब ने उसकी जीभ चाकू से काट दी। घटना के बाद अयूब उसे कमरे में बंद करके घर से फरार हो गया है।

तस्लीम का मानना है कि उसका पति उसके और अपने काम के प्रति बेपरवाह था। आये दिन उसके साथ मारपीट किया करता था। काफी समय तक वह अपने रिश्ते को बचाने के लिए सब कुछ किया परन्तु इससे कोई फायदा नही हुआ। घटना के बाद उसने किसी तरह अपनी बहन तबस्सुम से मदद मांगी और फिर तब्बसुम ने शोर मचाकर दूसरी चाबी की मदद से तस्लीम को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

GO TOP