तुंगभद्रा नदी के तट के पास 16 मील में फैले कर्नाटक राज्य का हम्पी नगर यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में से एक प्राचीन नगर है। हम्पी के प्राचीन शहर की विरासत लगभग 42 वर्ग किलोमीटर तक में फैली हुई है। यहाँ हिंदू मंदिरों, किलों और महलों सहित 1,000 से अधिक अच्छी तरह से संरक्षित पत्थर के स्मारक हैं। 16 वीं शताब्दी में जब विजयनगर साम्राज्य अपने शिखर पर था तब हम्पी दुनिया के सबसे बड़े और सबसे समृद्ध शहरों में से एक था।

अभी कुछ दिन पहले इसी प्राचीन शहर में हुड़दंगियों द्वारा मचाये गए उत्पात का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ हुडदंगी विष्णु मन्दिर के खम्भे को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नही मन्दिर के खम्बे को तोड़ने के बाद ये हुडदंगी उसका बहिष्कार भी करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगो ने हुड़दंगियों के इस कृत्य पर बहुत नाराज़गी जताई है। हम्पी में स्थानीय लोगों की बर्बरता से नाराज़ होकर, घटना के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्राचीन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा उपायों की माँग की है।‌‌

लोगो का कहना है की ऐसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा और व्यवस्था न होने के कारण ऐसे कृत्य होते है। लोगो का कहना है की जब तक ऐतिहासिक स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नही होंगे तब तक ऐसी घटना होती रहेगी। इस पर बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक अरुण रंगराजन ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। राज्य के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि प्राचीन नक़्क़ाशीदार खंभों को गिराने में जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उन उपद्रवियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।