पृथ्वी के पास आ रहा है एफिल टॉवर जितना बड़ा एस्टेरॉयड, हो सकता है भारी नुकसान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पृथ्वी के पास आ रहा है एफिल टॉवर जितना बड़ा एस्टेरॉयड, हो सकता है भारी नुकसान

इन दिनों नासा के वैज्ञानिक Asteroid God of Chaos के लिए बहुत सतर्क हैं। खबरों के अनुसार एस्टेरॉयड God of Chaos पृथ्वी के करीब आ रहा है। साथ ही जहां से एस्टेरॉयड God of Chaos आ रहा है उसके पास नासा के सेटेलाइट्स भी मौजूद है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार नासा एस्टेरायड के हर मूव पर लगातार नजर रख रहा है।

इस एस्टेरॉयड का वैज्ञानिक नाम 99942 Apophis है और God of Chaos इसका निकनेम है।  एस्टेरॉयड God of Chaos का आकार 340 मीटर है, अर्थात लगभग एफिल टॉवर के आकार का।  

यह खबर तब जानकारी में आयी जब इस विषय पर SpaceX के फाउंडर और Tesla के CEO एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट लिखा। एलन ने अपने पोस्ट में लिखा की इस एस्टेरॉयड के सामने पृथ्वी के पास बचने का कोई भी उपाय नहीं है।

इस विषय पर नासा का कहना है कि एस्टेरॉयड God of Chaos लगभग 10 साल बाद धरती के पास से गुजरेगा। ग़ौरतलब है कि इसकी धरती से छूकर गुजरने की केवल 2.7 फीसदी संभावना है। परन्तु यदि किसी कारण वश ये धरती से टकराता है तो धरती पर एक मील चौड़ा और 550 मीटर गहरा गड्ढा हो सकता है। नासा के वैज्ञानिकों ने इस पर कहा कि जब ये दस सालों के बाद धरती से करीब होकर गुजरेगा तब तक मौसम और अंतरिक्ष में कई परिवर्तन हो चुके होंगे और इन्ही बदलावों के चलते ये काफी दूर से गुजरेगा। जिससे इसके धरती से टकराने की संभावना कम होगी।  

लेकिन यदि यह टकराया है तो धरती पर इसका प्रभाव 880 मिलियन टन टीएनटी के जितना होगा। जो कि हिरोशिमा क्षेत्र पर गिराए गए परमाणु बम से 65,000 गुना शक्तिशाली होगा। केलीफ़ोर्निया में नासा सेंटर पर काम कर रही नासा की रडार साइंटिस्ट मारियाना ब्रोजोविक ने इस बारे में कहा कि जब 2019 में एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरेगा तो विज्ञान के कई अनछुए पहलुओं को समझने का अवसर नासा के वैज्ञानिकों को मिल सकेगा।

GO TOP