जेल में अपराधियों को मौज करते हुए तो सिर्फ फिल्मों में ही दिखाया जाता है पर आजकल ये सब उत्तरप्रदेश की एक जेल में भी देखने को मिल रहा है। मामला है उन्नाव जेल का जहाँ कुछ कुख्यात आरोपी अपने हाथ में तमंचा लहराते हुए दिखाई पड़ रहे है। इन कुख्यात अपराधियों ने जेल में एक वीडियो शूट किया है जिसमे ये सभी अपने हाथ में तमंचा लिए खड़े है और अपने बारे में भी बता रहे है। साथ ही ये अपराधी उत्तरप्रदेश सरकार और वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी कह रहे है कि “ये लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है।”

उत्तरप्रदेश के उन्नाव जेल में बंद 3 अपराधी क्रमश अमरेश, गौरव प्रताप सिंह एवं अंकुर उत्तरप्रदेश के कुख्यात बदमाश है। वीडियो में ये तीनों ही अपने साथ तमंचा लिए नजर आ रहे है। बता दें कि अमरेश, गौरव और अंकुर तीनो पर धारा 302 के तहत के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और ये सब उन्नाव जेल में इसकी सजा ही काट रहे है। इन तीनों पर धारा 302 के अलावा कई अन्य संगीन धाराओं पर भी अपराध दर्ज है।

इन अपराधियों द्वारा जो वीडियो बनाया गया था। वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हुए वीडियो में उपरोक्त कुख्यात अपराधी योगी सरकार को चुनौती देते हुए कह रहे है कि प्रदेश की कोई भी जेल हो हम उसे अपना कार्यालय बना देंगे। हम अपने साथ तमंचा और मोबाईल भी रखते है। हम चाहे तो किसी को भी अंदर और बाहर दोनों जगह मार सकते है। हमारा योगी सरकार और मुख्यमंत्री दोनों ही कुछ नहीं बिगड़ सकते है।

इन अपराधियों द्वारा जेल में तमंचे के साथ योगी सरकार को चुनौती देते हुए एवं बैरेक में पार्टी मनाते हुए कैदियों का यह जो वीडियो वायरल हुआ है इससे सभी संबंधित अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले में डीएम ने जेल अधीक्षक एवं उन्नाव जेल के जेलर को जमकर फटकार लगाई है और इस पूरे मामले की छानबीन करने का आदेश दिया है।