डिटर्जेंट विज्ञापन में महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाने पर विज्ञापन के विरुद्ध पाकिस्तान में शुरू हो गया विरोध

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
डिटर्जेंट विज्ञापन में महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाने पर विज्ञापन के विरुद्ध पाकिस्तान में शुरू हो गया विरोध

पाकिस्तान में आये दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब होता रहता है। पाकिस्तान में कभी गधे बिकते है तो कभी टिड्डो की तादात बढ़ जाती है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति का तो जवाब ही नहीं है, पूरे विश्व में सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था वाला देश बन चूका है पाकिस्तान। अब पाकिस्तान में एक नया विवाद शुरू हो गया है। पाकिस्तान के कुछ रूढ़िवादी लोग एक सर्फ के विज्ञापन को लेकर भड़के हुए है और सोशल मीडिया पर उसका बहिष्कार करने के लिए कैंपेन चला रहे है।

एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के विज्ञापन में महिलाओं को करियर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कहा गया है। जिसके विरोध में पाकिस्तान के कुछ रूढ़िवादी लोग सामने आये और इस विज्ञापन को इस्लाम के विरुद्ध बता कर इसे बंद करने तथा इसका बहिष्कार करने के लिए सोशल मीडिया पर क़बायतें शुरू हो गई है।

एरिअल कंपनी के इस विज्ञापन में विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने वाली महिलाओं को दिखाया गया है। इस विज्ञापन में पत्रकार और डॉक्टर भी शामिल हैं, जो कि रस्सी पर टंगी हुई चार मैली चादरों को हटाते हुए दिखाई दे रही है। विज्ञापन में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मरूफ ने भी हिस्सा लिया है और विज्ञापन की समाप्ति उनके इस कथन के साथ होती है “चारदीवारी में रहो, ये सिर्फ वाक्य नहीं बल्कि दाग हैं।"

पाकिस्तान के रूढ़िवादी लोगों ने इसे इस्लाम के विरुद्ध बताकर सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को हवा दे दी है तो कई लोग इसके समर्थन में और कई लोग इसके विरोध में भी उतरे है। इसका विरोध शुरू होते ही कुछ देर में #BoycottAriel हैशटैग भी ट्रेडिंग में आ गया है। पाकिस्तान के नियमानकों ने इस विज्ञापन को हटाने की मांग भी की है।

GO TOP