एप्पल ने लांच किया iPhone 11, लोगों ने बनाये कई मजेदार मीम्स और की नारियल से तुलना

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
एप्पल ने लांच किया iPhone 11, लोगों ने बनाये कई मजेदार मीम्स और की नारियल से तुलना

एप्पल iPhone 10 की सफलता के बाद एप्पल ने मंगलवार को iPhone 11 की सीरीज लांच कर दी है। कंपनी का लॉन्चिंग इवेंट कैलिफ़ोर्निया में स्थित एप्पल पार्क में किया गया। iPhone 10 की तरह इस साल भी एप्पल ने iPhone 11 के तीन मॉडल लांच किये है। जैसे iPhone 11, iPhone 11 pro और iPhone pro max. एप्पल ने अपने नए फ़ोन में कई सारे नए फीचर्स दिए है।

एपल iPhone 11 की कीमत 64,900 रुपए से भारत में शुरू होगी। iPhone में पहली बार ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। iPhone के तीन कैमरे के डिज़ाइन को लेकर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की जा रही है ।  जैसे ही फोन लॉन्च हुआ और इसकी पहली तस्वीर इंटरनेट पर अपलोड की गई, लोगों ने इसके डिजाइन के लिए इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइये देखते हैं लोग किस तरह इसे ट्रोल कर रहे है।

नारियल, जानवर, किडनी और कई सारी चीज़ के साथ तुलना करके ट्विटर यूजर्स इसे ट्रोल कर रहे है।

ऐसा पहली नहीं हुआ है। इसके पहले भी जब iPhone 10 लांच किया था तब भी लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था।

GO TOP