समलैंगिकों के 'दिल्ली प्राइड परेड' में लगे भारत विरोधी नारे, मोदी पर भी बेहूदे प्लेकार्ड लहराए गए

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
समलैंगिकों के 'दिल्ली प्राइड परेड' में लगे भारत विरोधी नारे, मोदी पर भी बेहूदे प्लेकार्ड लहराए गए

राजधानी दिल्ली में रविवार 24 नवंबर को समलैंगिकों के द्वारा के परेड का आयोजन किया गया था। इस परेड का नाम था 'दिल्ली प्राइड परेड' और इस परेड में समलैंगिकों के साथ इन्हे समर्थन करने वाले लोग भी उपस्थित रहे। इस परेड में कायदे से समलैंगिकों पर बातें होनी चाहिए थी पर खबरों के अनुसार इस दौरान कई आपत्तिजनक और देश विरोधी नारे लगाए गए जिसका सोशल मीडिया पर विरोध हुआ है।

दरअसल समलैंगिकों के इस प्राइड परेड की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे पत्रकार बोधिसत्व सेन रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।इस वीडियो में साफ़ साफ़ सुना और देखा जा सकता है की परेड में मौजूद लोग भड़काऊ और देशविरोधी नारे लगा रहे थे। इस दौरान ‘कश्मीर माँगे आज़ादी’, ‘तुम पुलिस बुआओ’, ‘तुम गोलो चालाओ’, ‘लाठी मारो’ जैसे भड़काऊ नारे लगाते हुए लोग देखे जा सकते हैं।

इसके अलावा भी कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस परेड की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है की कैसे इस परेड में भारत विरोधी बातें की गई हैं। एक तस्वीर में एक युवती 'भारत माता को चाहिए गर्लफ्रेंड' का प्ले कार्ड लहराती हुई नजर आती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बेहूदे और आपत्तिजनक प्लेकार्ड इस परेड के दौरान देखे गए।

GO TOP