पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ठान लिया है कि विश्व से आतंकवाद को भारतीय सेना ही ख़त्म करेगी। इसके लिए भारतीय वायु सेना पाकिस्तान में घुस कर आतंकी संगठनों के ठिकानो पर हमला करके उसे ध्वस्त कर दिया था। फिर आज ज़ी न्यूज़ के सूत्रों द्वारा यह खबर मिली है कि म्यांमार की सीमा पर स्थित आतंकियों के कई ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला करके उन ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारतीय सेना के इस अभियान में म्यांमार सेना ने भी उनका साथ दिया है।

ज़ी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार, उत्तर पूर्व के लिए बड़े और अहम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट, जो म्‍यांमार में सितवे बंदरगाह के होकर कोलकाता को मिजोरम से जोड़ते हैं। इस हिस्से पर मौजूद आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

म्यांमार के विद्रोही समूह अरकान आर्मी ने मिजोरम की सीमा पर आतंकी ठिकानों को स्थापित किया था। ये संगठन कलादान प्रोजेक्ट को ठिकाना बना रहे थे। इन आतंकी संगठन को काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी द्वारा चीन की नार्थ बॉर्डर पर ट्रेनिंग दी गई थी।

ज़ी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के पहले भाग में मिजोरम की सीमा पर नवनिर्मित शिविरों को नेस्तनाबूद करने के लिए एक बड़े पैमाने पर भारतीय सेना और म्यांमार सेना ने मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। और इस ऑपरेशन के दूसरे भाग में भारतीय सेना और म्यांमार सेना ने टागा में NSCN (K) के मुख्यालय को निशाना बनाया गया है और वहाँ आसपास में मौजूद कई शिविरों को नष्ट कर दिया गया।

जी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार, रोहिंग्या आतंकी समूह अराकान आर्मी और नागा आतंकी समूह NSCN (K) के खिलाफ 2 सप्ताह लंबा संयुक्त भारत-म्यांमार ऑपरेशन चलाया गया है। इस आतंकी समूहों ने कलादान मल्टी मोडल प्रोजेक्ट की तरह भारत की कनेक्टिविटी परियोजनाओं को खत्म करने की योजना बनाई थी।

जब पूरी दुनिया का ध्यान बालाकोट एयर स्ट्राइक की तरह था तब भारतीय सेना की टुकड़ी ने चुपचाप इस मिशन को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार यह मिशन 17 फ़रवरी से 2 मार्च के बीच किया गया था। इस मिशन में भारतीय सेना, असम राइफल्स और कई पैदल सेना इकाइयों का बल शामिल था।