चुनावो के आने से राजनैतिक गरमा गर्मी बढ़ गयी है। पक्ष और विपक्ष के नेता चुनाव के लिए रेलिया कर रहे है। रैलियों में जोरदार भाषण भी दिए जा रहे है जिसके चलते राहुल गाँधी पर एक बार फिर से निशाना साधा गया। अब एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने विवादित बयान दे दिया। उत्तर कन्नड़ में हुई रैली में उन्होंने कहा की मुस्लिम पिता और क्रिश्चियन मां का बेटा हिंदू कैसे हो सकता है? साथ ही एयर स्ट्राइक पर प्रूफ की मांग करने पर कहा की राहुल गांधी क्या ब्राह्मण होने का अपना डीएनए प्रूफ दे सकते हैं?
बता दे की राहुल गाँधी गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व मंदिरों में दर्शन लेने जा रहे है जहाँ पर उन्होंने कहा था की मैं 'जनेऊधारी ब्राह्मण' हूं। राहुल गाँधी के इस बयान को भी मिलाकर देखा जा रहा है।
#WATCH: Union Minister Ananth Hegde says on Rahul Gandhi, "They want proof of surgical strikes even when whole world acknowledged it. This Muslim who calls himself a 'janeudhari Hindu', son of a Muslim father & a Christian mother, does he have proof that he is a Hindu"? (10.3.19) pic.twitter.com/FWXFky5jXH
— ANI (@ANI) March 11, 2019
डीएनए की बात कहते हुए हेगड़े कहते है की जब राजीव गांधी की हत्या हुई उस वक्त उनकी पहचान हेतु उनके बच्चो के डीएनए को माँगा गया था जिस पर सोनिया गाँधी ने राहुल गाँधी का डीएनए देने से इंकार कर दिया। फिर बेटी प्रियंका का डीएनए लेकर पहचान प्रक्रिया पूरी हो पायी थी। इस बात को कहते हुए हेगड़े ने कहा की यह कोई मजाक की बात नहीं है। इस मामले के रिकॉर्ड है जिसे में दिखा भी सकता हूँ।