कुछ समय पहले भास्कर न्यूज़पेपर में एक खबर छपी थी। खबर कुछ यूँ थी के तेलीवाड़ा में रहने वाले श्यामलाल लकवा से पीड़ित हो गए। जिसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें गोद में उठाकर अस्पताल पहुंची थी लेकिन किसी ने मदद नहीं की । इस खबर को सुनकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद गोपाल महिंद्रा ने ट्वीट करके उस पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आए है।
यह सब तब शुरू हुआ जब आनंद ने 2018 में माउंट पंचाचूली में एक अभियान के लिए एक समूह की एक तस्वीर ट्वीट की। उनके इस ट्वीट में विक्रम राजपुरोहित नाम के एक शख्स ने कमेंट में भास्कर न्यूज़पेपर में छपी उस खबर को पोस्ट शेयर किया। जिसमे एक पत्नी अपने बीमार पति को गाेद में लेकर उठाकर अस्पताल में लायी लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है।
Via #WA pic.twitter.com/Y2sCy3wTNv
— Vikram Rajpurohit🇮🇳 (@viksa_dhabar) May 18, 2019
कमेंट में इस खबर को पढ़कर आनंद गोपाल महिंद्रा ने ट्वीट में इसी खबर को शेयर करके लिखा - अगर यह कहानी सच है तो मुझे कोई बताए की में इनकी मदद कैसे कर सकता हूँ।
I am stunned & humbled. If you wanted an example of Nari Shakti then look no further. Agar ye kahani sach hai, to koi mujhe bataye main inki madad kaise kar sakoon? https://t.co/tYVfCvkRex
— anand mahindra (@anandmahindra) May 18, 2019
आनंद गोपाल महिंद्रा का यह ट्वीट पढ़ के बहुत से लोग उस पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए के आगे आए है।
दरअसल तेलीवाड़ा निवासी श्यामलाल चार साल पहले 14 सितंबर 2015 को छत पर सोकर उठने के दौरान छत से नीचे गिर गए थे। वह 11 फीट ऊंचाई से गिरे थे। जिससे उन्हें क्वाडरी प्लेजिया नाम की बीमारी हो गई। इस बीमारी में उनके शरीर का नीचे वाला पूरा हिस्सा काम नहीं करता। पति का इलाज कराने के लिए पत्नी संतोष ने खूब प्रयास किए। यहां तक संतोष अपने बीमार पति को गाेद में लेकर कई बार प्रशासन के पास तक जा चुकी मगर उसकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद भास्कर ने उनकी घटना की यह खबर दैनिक भास्कर न्यूज़पेपर में छापी थी।