महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा आजकल के सोशल मीडिया जेनरेशन के साथ कदम से कदम मिला कर चलते हैं। आये दिन उनके सकारात्मक ट्वीट्स चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में कल फिर से उनका एक ट्वीट चर्चा में रहा। दरअसल उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लोगों से उस तस्वीर का कैप्शन लिखने को कहा और लोगों ने उस तस्वीर के कई मजाकिया कैप्शन दिए।

बता दें की आनंद महिंद्रा ने कल जो तस्वीर ट्वीट की थी उसमे एक सड़क पर दूरी बताने वाला मील का पत्थर नजर आ रहा था जिसमे ऐसा बताया गया था की 2 किलोमीटर दूरी पर ‘बीबी’ नाम की जगह अवस्थित है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की ‘इस तस्वीर में कई मजेदार कैप्शन की संभावना है। कई दिनों से कोई कैप्शन प्रतियोगिता नहीं रखी है तो अब वक़्त आ गया है। सबसे अच्छा कैप्शन लिखने वाले को मिलेगा दो टॉय  डायस्ट महिंद्रा वाहन मॉडल।

इस ट्वीट पर कई लोगों ने बड़े फनी ट्वीट किये हैं। पर अभी तक किसी एक का कहें नहीं हुआ है। इस प्रतियोगिता के लिए आनंद महिंद्रा ने 48  घंटे का समय दिया है जिसमे अभी एक दिन बाकी है। इसके बावज़ूद कई ट्विटर के धुरंधरों ने इस तस्वीर पर अपनी कलाकारी दिखा दी जो बहुत ही फनी हैं। आइये देखे हैं इन्हीं में से कुछ चुनिंदा ट्वीट।