हाल ही में केरल के थिस्सुर से एक घुड़सवारी करती स्कूली लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हुआ है। इस वीडियो पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा भी प्रतिक्रिया दी गयी है। इस वीडियो में एक स्कूली लड़की घोड़े पर बैठकर स्कूल जा रही नजर आती है।
This video clip from my #whatsappwonderbox shows how a girl student is going to write her Class X final exam in Thrissur district, Kerala. This story made my Sunday morning brew of @arakucoffeein taste better! After all, ARAKU coffee is about #cupofchange #GirlPower @NanhiKali pic.twitter.com/45zOeFEnwV
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) April 7, 2019
एक न्यूज एजेंसी ने इस लड़की से बातचीत की जिसमे लड़की ने बताया की क्यों उसने घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाना शुरू किया। घोड़े पर सवार इस स्कूली लड़की का नाम कृष्णा है। उसने बताया की वह घोड़े पर बैठकर प्रतिदिन स्कूल नहीं जाती है। वह किसी खास दिन ही ऐसा करती है या फिर जब वह बोर हो जाती या परीक्षा के दिनों में ही वह ऐसा करती है। कृष्णा ने बताया गया कि जिस दिन यह वीडियो लिया गया उस दिन उसकी 10वीं की आखिरी बोर्ड की परीक्षा थी। आगे बात करने पर पता चला की वह कक्षा 7वीं से घुड़सवारी कर रही है और इतना ही नहीं अब उसने इसमें महारत भी हासिल कर ली है।
#WATCH: Krishna who was seen riding horse to her exams, says, "One of my friend said that riding horse isn't that easy & it's not possible for a girl to do that. He said it's only possible for women like "Jhansi Ki Rani". So I thought why can't a normal girl ride a horse".#Kerala pic.twitter.com/aBtt25G2ND
— ANI (@ANI) April 9, 2019
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा- ब्रिलिएंट! सड़क पर लड़कियों की शिक्षा सरपट दौड़ रही है… ये भी अतुल्य भारत है।
Brilliant! Girls’ education is galloping ahead...A clip that deserves to go viral globally. This, too, is #IncredibleIndia https://t.co/y1A9wStf7X
— anand mahindra (@anandmahindra) April 7, 2019
उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा - क्या थिस्सूर में किसी के पास इस बच्ची और इसके घोड़े की तस्वीर है? मुझे वो तस्वीर चाहिए। मैं इसे अपना स्क्रीन सेवर बनाना चाहता हूं। ये मेरी हीरो है। बच्ची का स्कूल जाना मुझे भविष्य के लिए साकारात्मक बना रहा है।
Does anyone in Thrissur know this girl? I want a picture of her and her horse as my screen saver. She’s my hero..The sight of her charging to school filled me with optimism for the future... https://t.co/6HfnYAHHfu
— anand mahindra (@anandmahindra) April 7, 2019
इस वीडियो के बारे में कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगो ने इस लड़की को आज के युग की रानी लक्ष्मी बाई बताया है। किसी ने कमेंट में बच्ची को आज की लक्ष्मी बाई बता है। कुछ अन्य लोगो ने इसे पॉल्यूशन फ्री वातावरण बनाने की पहल बताया। कुछ लोगो ने लकड़ी के घुड़सवारी की तारीफ भी की।