बॉलीवुड में कुछ समय पहले फिल्म आई थी “उड़ता पंजाब“ जिसमे दिखाया था पंजाब और चंडीगढ़ में किस तरह लोग ड्रग्स के नशे में डूबे है। वंहा बच्चा बच्चा ड्रग्स लेता है। हाल ही में पंजाब से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। एक 24 साल युवती ड्रग्स का नशा करके इतनी नशेड़ी हो गई है की उसके घर वालो ने बिस्तर पर उसके हाथ पैरों को जंजीरों से बांध कर रखा है।

युवती की माँ ने बताया- मैं उसे लेकर बहुत परेशान हूँ, 'मैंने उसे 7 से 8 बार ड्रग्स डी-अडिक्शन सेंटर भेजा। लेकिन वह वंहा से दो तीन बार भाग के आ गई है। मेरे पास इसे जंजीर से बांधने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैं उसे किसी दोस्त से भी मिलने नहीं देती। मैं उसके साथ ही रहती हूँ ताकि वह भाग ना जाए। पुलिस ड्रग्स बेचने वालों को पकड़ती है और फिर उनसे रिश्वत लेकर एक-दो घंटे बाद छोड़ भी देती है।

हाल ही में अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला खुद पीड़ित युवती से मिलने गए थे, उसकी हालत देख कर वह भी दंग रह गए। युवती ने अपनी इस हालत के पीछे पुलिस और एक बड़े घर की लड़की पर नशे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया की वह चंडीगढ़ में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वंहा बहुत सी बड़े घर की लड़कियाँ आती थी। उन्होंने मुझे कहा तनाव मुक्त होना है तो ड्रग्स लो।
Woman who chained drug-addict daughter to bed: I admitted my daughter to a Govt-run de-addiction centre 3 times, but they used to release her in 4-5 days. How can a drug addict be cured in 4-5 days? I even implored doctors to admit my daughter till she was cured, but to no avail https://t.co/tXvsTxRgSi
— ANI (@ANI) August 27, 2019
इसके बाद मैंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। ड्रग्स डिलीवरी में चंडीगढ़ पुलिस और कुछ नेता भी शामिल में है जो खुलेआम ड्रग्स बेच रहे है। मैं वह नशा छोड़ना चाहती हूँ, लेकिन चाह कर भी नहीं छोड़ पा रही। मैं चाहती हूँ की नशा छुड़वाओ केंद्र महिलाओं के लिए खोला जाए, जिससे और भी महिलाऐं नशा त्याग कर अपने जीवन अच्छे से जी पाएं।