अमित शाह का मिशन कश्मीर जारी, आतंकवाद विरोधी फारूक खान को बनाया राज्यपाल का सलाहकार

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
अमित शाह का मिशन कश्मीर जारी, आतंकवाद विरोधी फारूक खान को बनाया राज्यपाल का सलाहकार

अमित शाह देश के गृह मंत्री का पद ग्रहण करने के बाद से ही जम्मू कश्मीर के मुद्दों को देखने में जुट गए है अब उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का सलाहकार फारूक खान को नियुक्त कर दिया है। फारूक खान जम्मू कश्मीर पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक के पद से रिटायर हुए है। 2016 से वह केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासक के रूप में कार्यरत हैं।

खबर यह है कि लक्षद्वीप के प्रशासक पद से फारूक खान इस्तीफ़ा दे चुके हैं।  लेकिन उनके इस्तीफ़े को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उनसे पूछा गया था कि वह जम्मू लौटना चाहते है या फिर लक्षद्वीप में ही रहना चाहते है तो इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि, वह सरकार की इच्छा के अनुरूप देश सेवा के लिए तत्पर हैं।

बता दें कि फारुख आतंकवाद के लिए सख़्ती किये जाने के लिए जाने जाते है। उन्होंने प्रदेश पुलिस में तैनाती के समय आतंकवादियों के विरुद्ध कई ऑपरेशन्स का सफलतापूर्वक नेतृत्व भी किया।  फारूक 1984 बैच के राज्य सेवा अधिकारी हैं और उन्हें 1994 में आईपीएस कैडर प्राप्त हुआ था। साल 2013 में वह आईजी के पद से रिटायर हो गए थे।

जम्मू कश्मीर पुलिस की सेवा से फारूक खान ने अवकाश ग्रहण करने के उपरांत सन 2014 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।  

अब फारूक की नियुक्ति को गृह मंत्री अमित शाह 'मिशन कश्मीर' की दिशा में बढ़ाए गए कदम के रूप में देख रहे है। फारूक खान के बारे में बताया जाता है कि वह जम्मू कश्मीर पुलिस के तेज-तर्रार अधिकारियों में गिने जाते थे। वह राज्य प्रशासन का आतंकवाद विरोधी रणनीति और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर मार्गदर्शन कर सकते है। प्रदेश की पुलिस के उन ईमानदार और निष्ठावान पुलिस अधिकारियों में फारूक खान की गिनती की जाती है, जो की आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेन्स रखते हैं।

GO TOP