रांची में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने असम में लागू हुए एनआरसी के बारे में चर्चा की है। अमित शाह ने कहा है कि एनआरसी कानून पूरे देश में लागू किया जायेगा और इसके लागू होने के बाद सभी घुसपैठियों को कानून के हिसाब से देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम ने उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किये गए वादों में से एक वादा देश में एनआरसी को लागू करना भी है जिसे उन्होंने सभी के सामने रखा और कहा "हमने अपने चुनाव घोषणापत्र में देश की जनता से वादा किया था कि केवल असम में नहीं बल्कि पूरे देश में एनआरसी लाएँगे और देश की जनता का एक रजिस्टर बनाएँगे तथा बाकी (अवैध प्रवासियों) लोगों पर कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी।"
अमित शाह ने आगे कहा "NRC का पूरा नाम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर है, न कि असम नागरिक रजिस्टर। इसलिए ये पूरे देश में लागू होना चाहिए, और देश की जनता की एक सूची होनी चाहिए।"
#ExpressFrontPage | “The name itself is National Register of Citizens, not National Register of Assam,” Amit Shah said, adding, "We are here to bring the NRC, and those who are excluded will be sent out of the country after due legal process."https://t.co/0aTbUQPUV6
— The Indian Express (@IndianExpress) September 19, 2019
हिंदुस्तान पूर्वोदय 2019 कार्यक्रम में अमित शाह से जब असम में जारी हुई एनआरसी की लिस्ट किसी कारण वश जिन लोगों के नाम नहीं आये उन लोगों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा "असम में जिन लोगों के नाम NRC में नहीं आए हैं, उन्हें विदेशी न्यायाधिकरणों के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया है। साथ ही असम सरकार ने ऐसे लोगों के लिए वकील मुहैया कराने की भी व्यवस्था की है, जो अपना पक्ष रखने के लिए वकीलों का शुल्क नहीं वहन कर सकते।"
#हिन्दुस्तानपूर्वोदय2019 | अमित शाह ने कहा, जो लोग #NRC से बाहर हुए हैं उन्हें अपनी नागरिकता साबित करने के लिए मौका दिया जाएगा#HindustanPurvodaya2019
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 18, 2019
यहां पढ़ें पूरी खबर: https://t.co/a5qmQRFUCY pic.twitter.com/wGGYNdCPCP
एनआरसी क्यों जरूरी है इस पर अन्य देशों का उदाहरण देते हुए अमित शाह जी ने कहा "आप इंग्लैंड, नीदरलैंड, अमेरिका जाके बस जाएँ, कोई नहीं घुसने देगा आपको। तो फ़िर भारत में आकर कोई कैसे बस सकता है? यहाँ कोई भी आकर बस सकता है क्या? देश ऐसे नहीं चलता। देश के नागरिकों का रजिस्टर होना, ये समय की जरूरत है। और हमने चुनावी घोषणा पत्र में देश की जनता से वादा किया था कि केवल असम में नहीं पूरे देश भर में हम NRC लेकर आएँगे। और देश के नागरिकों का रजिस्टर बनेगा। इसके अलावे… और आगे कानूनी प्रक्रिया में कार्रवाई करेंगे।"
दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जहां कोई भी जाकर बस सकता है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 18, 2019
देश के नागरिकों का रजिस्टर होना समय की जरूरत है, न केवल असम बल्कि देश भर में NRC लागू होगा।
NRC के अलावा देश में जो भी लोग हैं, उन्हें कानून प्रक्रिया के तहत बाहर किया जाएगा: श्री अमित शाह pic.twitter.com/ETqFXJL2QP