भीषण आग से सबसे बड़ा जंगल अमेजन हो रहा है तबाह, इससे दुनिया को मिलती है 20% ऑक्सीजन

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
भीषण आग से सबसे बड़ा जंगल अमेजन हो रहा है तबाह, इससे दुनिया को मिलती है 20% ऑक्सीजन

पर्यावरण को लेकर एक बेहद डरावनी घटना दुनिया के सामने पिछले कुछ दिनों से आ रही है। दुनिया के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट और ब्राजील में स्थित अमेजन जंगलों में बहुत भीषण आग लगी है। यह आग इतनी भयावह है कि इसके धुंध के कारण ब्राजील का एक पूरा शहर अंधेरे में डूब गया है।  

बताया जा रहा है कि धरती का लगभग 20 प्रतिशत ऑक्सीजन इन्हीं अमेजन के जंगलों में बनता है। पहले भी इस रेन फॉरेस्ट में आग लग चुकी है परन्तु उस वक़्त स्थिति इतनी भयावह नहीं हुई थी।

अमेजन और रोंडानिया के राज्यों में लगी आग से निकलने वाली तेज हवाओं ने 2,700 किमी क्षेत्र पर अपना असर दिखाया है। इसके कारण मंगलवार को साओ पाओलो शहर में दिन में ही अंधेरा छाया रहा।

दिन के 3-4 बजे जब साओ पाउलो में अंधेरा हुआ तो पूरा शहर धुआं-धुआं दिखाई दे रहा था। पूरा शहर अभी भी धुंध में ढका हुआ है। बताया जा रहा है कि यह आग दो सप्ताह से लगी हुई है। इतने दिनों से भयानक आग लगने के बाद भी अभी तक इस मामले पर इंटरनेशनल मीडिया ने ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग नाराज़ है।

इस आग ने जानवरों को भी प्रभावित किया है कई जानवरों की लाशें भी दिखीं। सैकड़ों जानवर भी आग के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग सोशल साइट्स पर फोटो और वीडियोज को शेयर करते हुए हालात जल्दी सुधरने की प्रार्थना कर रहे है।

2013 के बाद से अमेजन के जंगलों में जनवरी और अगस्त के मध्य आग लगने की घटनाओं में लगातार इज़ाफा हो रहा है। कई बार 2019 में ही आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में पिछले साल, 2018 में भयंकर आग लगी थी, इस आग में 70 लोगों की मौत हुई थी।

GO TOP