अक्षय कुमार उर्फ़ खिलाड़ी कुमार के फैंस के लिए एक और खुशख़बरी आ गयी है। जहाँ कल अक्षय कुमार ने अपनी आने फिल्म “केसरी” का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया था वहीं आज अक्षय ने अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का ट्रेलर अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए अपने फैंस को एक बार फिर खुश किया है। ये फिल्म ऐतिहासिक युद्ध “बैटल ऑफ सारागढ़ी” पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नज़र आएँगी। इसमें अक्षय कुमार काले घने दाढ़ी के साथ एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आ रहे हैं।

करीब 3 मिनट के इस ट्रेलर में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन और ज़बरदस्त डायलाग सुनने को मिल रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार कमांडर हवलदार ईशर सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं, जिसने सारागढ़ी युद्ध में हिस्सा लाया था। यह एक पीरियड फिल्म है जो साल 1897 में हुए प्रसिद्ध बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है। इस युद्ध में रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानियों का बहादुरी से सामना किया था। इस फिल्म में दिखाया गया है की किस तरह युद्ध में सैनिको ने हज़ारों अफगानियों को मार गिराया था। यह युद्ध को इतिहास के सबसे बड़े युद्धों में से एक माना जाता है।

फिल्म के ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है और इसके एक्शन सीन्स देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायँगे। केसरी की कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है। इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। बता दे यह फिल्म 21 मार्च 2019 यानी होली के दिन रिलीज़ होगी। ट्रेलर देख के यही लग रहा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी।

ये रहा है केसरी का ट्रेलर :