एआईएमआईएम के नेता और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी कुछ दिन पहले ही लंदन से  बीमारी का इलाज इलाज करवा कर लौटे हैं और लौटते हैं एक जनसभा के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने 6 साल पहले दिए अपना ‘15 मिनट के लिए पुलिस हटा लेने’ वाला बयान फिर दोहराया। जिसे लेकर अब खबर आई है की उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर सफाई दी है कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक या गैरकानून बात नहीं की है।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक लेटर लिखकर माफ़ी मांगी है। ओवैसी ने लिखा है की - ‘मैं अकबरुद्दीन ओवैसी s/o मरहूम सलाहुद्दीन ओवैसी, मैंने करीमनगर में एक भाषण दिया था पर मैंने किसी समुदाय के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है। कुछ लोग मुझे फँसाने की कोशिश कर रहे है, मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है, कुछ लोग मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़ रहे है, और मेरी शिकायत की जा रही है।’

आपको बता दें की साल 2012 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था की ‘15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, हम 25 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिन्दुओ को ख़त्म कर देंगे। उस समय कांग्रेस सरकार यानी मनमोहन सिंह का जमाना था। उस समय अकबरुद्दीन को जब गिरफ्तार किया गया था तब कोर्ट में उसने बीमारी का बहाना बनाया था और व्हील चेयर पर पेशाब कर दिया था।

लेकिन अब 2019 में Modi सरकार के राज में उन्होंने वापस 15 मिनट वाला भाषण दे तो दिया लेकिन 1 दिन में ही उसकी अक्ल ठिकाने आ गई। उसने सोचा की यह वक़्त Modi सरकार का है ना की congress सरकार। इसलिए उसने लिखित में माफी मांग लिया है।