महिलाओं को उनके कपड़ों को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ उटपटांग सुनना पड़ता है। खासकर के अगर बात की जाए बॉलीवुड की हीरोइनों की तो उन्हें आये दिन सोशल मीडिया पर कपड़ों और स्टाइल को लेकर बुरे अलफ़ाज़ सुनने पद जाते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में अभिनेता जॉन इब्राहिम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री आयशा शर्मा को भी बुरे कमेंट्स का सामना करना पड़ा।
दरअसल आयशा हाल ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक पुनीत मल्होत्रा द्वारा दी गई एक पार्टी में पहुंची थी और इस दौरान वे एक ग्लैमरस लुक में नजर आ रही थी। इसी दौरान की कुछ तस्वीरें जब सोशल मीडिया में आई तो कई लोगों ने आयशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
आप खुद देखिये पुनीत मल्होत्रा पार्टी में आयशा कितनी स्टाइलिश लग रही थीं।
View this post on InstagramHottie @aishasharma25 at @punitdmalhotra bash @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
View this post on Instagram@aishasharma25 at @punitdmalhotra bash @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
बहरहाल जैसे ही पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई तो आयशा शर्मा की तस्वीरें वायरल हो गई और इन तस्वीरों पर कई लोगों ने आयशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने बेहद आपत्तिजनक बातें भी लिखीं।
एक महिला के अकाउंट से जो इस तस्वीर पर टिप्पणी की गई उसमे कहा गया की “ये महिला आखिर क्यों ऐसे कपडे पहनती है? मैं पुराने खयालातों की नहीं हूँ पर फिर भी लोगों को अपनी हद पता होनी चाहिए। क्या ऐसे भड़काऊ कपड़े पहनने से इसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मे मिलेंगे? नहीं! ये बिलकुल भी कूल नहीं है।
इसके अलावा भी कई लोगों ने आयशा को उनके कपड़ों के लिए ट्रोल किया पर इस पर आयशा चुप नहीं बैठी और करारा जवाब दिया। आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर इनमें से कुछ कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लंबा संदेश लिखा जिसमे उन्होंने बताया की देश में इतनी समस्याएं हैं पर कुछ लोगों को इस बात पर ज्यादा ध्यान देना होता है की को महिला क्या पहन रही है।
View this post on InstagramA post shared by Aisha (@aishasharma25) on