सालों बाद कानपुर में गंगा का पानी हुआ आचमन योग्य, सीएम योगी ने बताया गंगा को अविरल व निर्मल

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
सालों बाद कानपुर में गंगा का पानी हुआ आचमन योग्य, सीएम योगी ने बताया गंगा को अविरल व निर्मल

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तरप्रदेश की योगी सरकार दोनों ही गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए बहुत सारे कार्य कर रही है। इन्ही कार्यों का नतीजा है की अब गंगा बहुत हद्द तक पहले से ज्यादा स्वच्छ नजर आने लगी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में स्थित गंगा की स्वच्छता की सराहना करते हुए कहा है कि "वर्षों बाद कानपुर में गंगा की धारा अविरल और निर्मल हो गई। यहां का पानी आचमन योग्य हो गया। जलीय जीव पुनर्जीवित हुए हैं।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा की स्वच्छता का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा की यह सभ कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही संभव हुआ है। बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल घाट से स्टीमर की सवारी करते हुए गंगा कि स्वच्छता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगभग तीन किलोमीटर के क्षेत्र का स्टीमर पर सवारी करते हुए निरीक्षण किया। साथ साथ नालों की टैपिंग, सीवरेज की स्थिति और पानी की शुद्धता परखी गई।

सीएम योगी ने इस दौरान डायवर्ट और टैप किए जा चुके एशिया के सबसे बड़े गंदे नाले पर सेल्फी ली और फिर वहां मौजूद पत्रकारों से बातें भी की। मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि "कानपुर के लोगों को इस बात का मलाल रहता था कि यहां गंगा में सबसे ज्यादा प्रदूषण है। कानपुर का प्रदूषण आगे के शहरों में भी गंगा की सेहत खराब कर रहा था। इस बात का हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज गंगा का पानी शुद्ध हो गया। कोई भी यहां आकर देख सकता है। आप खुद पानी की शुद्धता देख सकते हैं।"

बता दें की  शहर का 128 साल पुराना सीसामऊ नाला अब बंद कर दिया गया है। नाले का सीवर भी डायवर्ट कर दिया गया है और इसे एसटीपी पहुंचा दिया गया है। एक वक़्त पर जाजमऊ में सर्वाधिक प्रदूषण मिलता था और यहाँ के गंगा नदी का जल काला पड़ जाता था साथ ही जलीय जीव भी मर जाते थे पर आज स्थितियाँ बदल गई हैं। अब जाजमऊ में जलीय जीव और मछलियाँ नजर आती हैं जो बताती हैं की यहाँ के प्रदूषण का स्तर कमा है।

GO TOP