धारा 370 को हटाए जाने के बाद अब बीजेपी ने जम्मू कश्मीर पर लिया ये बड़ा फैसला

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
धारा 370 को हटाए जाने के बाद अब बीजेपी ने जम्मू कश्मीर पर लिया ये बड़ा फैसला

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एक बड़ा फैसला किया है। भाजपा ने संपूर्ण देश में संपर्क अभियान और जन जागरण चलाने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ मंत्री और मुख्यमंत्री भी भाग लेने वाले है। आज इस आयोजन के संदर्भ में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हुई । इस अभियान के आधार पर पार्टी देश भर में 370 स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाने वाली है। इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु 2 समितियां निर्मित की गई है।

भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान जनसंपर्क अभियान की अगुवाई करेंगे और जन जागरण अभियान की अगुवाई की ज़िम्मेदारी गजेंद्र सिंह शेखावत को दी गयी है। देश भर में अलग-अलग क्षेत्रों के 2000  प्रबुद्ध लोगों से संपर्क अभियान में संपर्क कर यह बताया जाएगा कि अनुच्छेद 370 क्यों हटाया गया और इसका क्या परिणाम होगा? इतना ही नहीं इन चुने हुए प्रबुद्ध लोगों से पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मिलने वाले है। देश भर में इस कार्यक्रम के दौरान छोटी-छोटी सभाओं का आयोजन भी किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य आयोजित होंगे।

जानकारी दे दें कि कुछ दिन पूर्व ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बोला था कि अपने रहते जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद अब लोगों को पीओके के भारत में सम्मिलित होने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हम बहुत खुश किस्मत हैं कि यह हमारे जीवनकाल में हुआ। यह हमारी 3 पीढ़ियों के बलिदानों से हुआ है।  इस ऐतिहासिक कदम के पश्चात, आइए हम पीओके को पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त करने की सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और इसे संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव (1994 में) के अनुसार देश का अभिन्न अंग बनाएं।' साथ ही उन्होंने कहा, 'हम प्रार्थना करते हैं कि हम देश के साथ पीओके को देख सकें, लोग मुजफ्फराबाद (पीओके की राजधानी) में आसानी से जा पाएं।'

GO TOP