2019 बायोपिक का साल होने वाला है जहां एक के बाद एक बायोपिक रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'ठाकरे' रिलीज़ हुई थी। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है। बुधवार को फिल्म का रिलीज़ कर दिया है। इस बायोपिक का नाम है ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, जिसमें अभिनेता विवेक ओबरॉय पीएम मोदी का रोले निभाते नज़र आ रहे है।यह फिल्म 23 भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।

फिल्म का ट्रेलर काफी देखा जा रहा है। अभी तक इसके 10 मिलियन व्यू हो चुके है। ट्रेलर देख के यही लग रहा है की फिल्म मोदी पीएम मोदी की जीवन की कुछ अहम घटनाओं को दिखाया गया है। यह ट्रेलर जैसे ही सोशल मीडिया पर रिलीज़ हुआ लोगो ने इसको ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर मिम्स और ट्रॉल्स की बाढ़ सी आ गई। खासकर लोग इस मूवी के डॉयलोग को लेकर जोक्स बना रहे है।

आइये देखते लोग किस तरह के मिम्स और जोक्स बना रहे है -

बता दे इसके पहले भी जब फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था। लोग ने विवेक ओबेरॉय को ट्रोल किया था। लोग बोल रहे विवेक मोदी जैसे नहीं दिख रहे है।

इस फिल्म का डायरेक्शन ओमांग कुमार ने किया है और यह फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले 5 अप्रैल को देशभर में रिलीज़ होगी। फ‍िल्‍म में अमित शाह का रोल अभिनेता मनोज जोशी निभाएंगे।अभिनेता बोमन ईरानी बिज़नेस मन रतन टाटा की भूमिक में नज़र आएंगे। बता दे फिल्म नरेंद्र मोदी के साधु बनने से लेकर पीएम बनने तक का पूरा सफर दिखाया जाएगा।