टिकटॉक पर फेमस ग्रुप है जिसका नाम team 7 है के 5 टीममेट फैसल शेख, हसनैन खान, फैज बलूच, अदनान शेख और शादन फारूकी है। इनके ग्रुप के टिक टॉक पर चार करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं। यही वो ग्रुप है जिन्होंने हाल ही में तबरेज अंसारी के समर्थन में वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इसका विरोध हुआ तो इन सभी ने माफ़ी मांगी।
पर अब इन्हीं लोगों का एक और वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ये सभी एजाज खान के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें की एजाज खान भी अक्सर सोशल मीडिया पर उटपटांग और विवादित वीडियो डालते रहते हैं। तो इसी एजाज खान के साथ team 7 के पाँचों युवक एक वीडियो में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में ये सभी "मैं तो सुपर मैन सलमान का फैन" गाने की एक पंगति पर टिक टॉक वीडियो में बनाटे नजर आ रहे हैं। इस गाने की जिस लाइन पर इन्होने टिक टॉक वीडियो बनाया है वो है "एक बात बता दूँ आप से नहीं डरता किसी के बाप से, जा मेरे नाम के बिल फाड़ दे जो उखाड़ना उखाड़ ले।"
माफ़ी मांगने के बाद इस प्रकार का वीडियो ये बताता है की इन लोगों ने बस दिखावे के लिए माफ़ी मांगी है और वे लोग फिर अपनी वही जिहादी हरकतें कर सकते हैं जो उन्होंने पहले किये थे। बहरहाल बता दें की इस वीडियो की प्रमाणिकता पर सवाल है और यह कब का वीडियो है ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है।