दिवालिया हो रहे पाकिस्तान को अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी दिया बड़ा आर्थिक झटका

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
दिवालिया हो रहे पाकिस्तान को अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी दिया बड़ा आर्थिक झटका

पाकिस्तान अभी आर्थिक तंगी से परेशान है और इस परेशानी के समय ऑस्ट्रेलिया ने उसे एक और बड़ा झटका दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने वर्ष 2020 से पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को रोकने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पाकिस्तानी गरीब महिलाएं और लड़कियों की मदद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिसे अब बंद करने का निर्णय लिया गया है।

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पिछले 70 सालों से पाकिस्तान को आर्थिक मदद देता था और अब 2020-21 में इसे ख़त्म कर देगा। यह राशि अब प्रशांत क्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट पर खर्च की जाएगी। बता दें कि 2018-19 में पाकिस्तान को दी जाने वाली 3.9 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद 2019-20 में 1.9 करोड़ डॉलर कर दी गई थी और अब इसे पूरी तरह से ही खत्म कर दिया जायेगा।

संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक में 178 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 150वें नंबर पर आता है। संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक देश की स्वास्थ्य, शिक्षा और आय के आधार पर तय किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया ऐड प्रोग्राम के विश्लेषक प्रोफेसर स्टीफेन हुवेस का मानना है कि "यह शर्मिंदगी का विषय है कि पाकिस्तान के विकास कार्यों की कीमत पर प्रशांत क्षेत्र में वित्तीय सहायता मुहैया कराई जा रही है। कोई भी ऐसा दावा नहीं कर सकता है कि पाकिस्तान से ज्यादा प्रशांत क्षेत्र को आर्थिक मदद की जरूरत है।"

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में भारी कटौती की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि "पाकिस्तान ने उनके देश को बेवकूफ़ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया।"

GO TOP