अफग़ानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन हुए सीरियल धमाके, 66 लोगों के घायल होने की खबर

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अफग़ानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन हुए सीरियल धमाके, 66 लोगों के घायल होने की खबर

भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे भारत के साथ साथ उपमहाद्वीप के अन्य देश भी पीड़ित हैं और परेशानियां झेल रहे हैं। हालांकि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद भारत में आतंकी घटनाएं कम हुई हैं पर पड़ोसी देशों को इस समस्या का दंश अभी भी झेलना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज अफग़ानिस्तान में एक के बाद के कई बम धमाकों की खबर आई है।

ख़बरों के अनुसार अफग़ानिस्तान के जलालाबाद में बम धमाकों की बात सामने आई है। बता दें की यह धमाका अफग़ानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ है। शुरूआती खबरों के अनुसार इस भीषण धमाके में 66 लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है।

न्यूज़ एजेंसी ANI ने पजवोक अफगान न्यूज के हवाले से ट्वीट कर के इस खबर को भारत में ब्रेक किया है। इस खबर ने अनुसार अफग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में सिलसिलेवार कई धमाके हुए हैं।

GO TOP