बॉलीवुड से एक ऐसी खबर आ रही है जो हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है की आलोकनाथ एक फिल्म में जज की भूमिका निभाने जा रहे हैं जिसकी कहानी MeToo मूवमेंट पर आधारित है। ये बात हैरान करने वाली ज़रूर है क्योंकि इन्हीं आलोकनाथ पर पिछले दिनों सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर आरोप लगाये गये थे। ऐसे में जो एक्टर खुद ही यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों से घिरा हुआ हो उसे ही सेक्सुअल हैरेसमेंट पर आधारित फिल्म में अगर जज का किरदार निभाने को मिल रहा है तो ये बात सुनकर आप आश्चर्य में पड़ ही जायेंगे। खबरों के अनुसार आलोकनाथ Me Too पर बनी इस फिल्म में ऐसे जज की भूमिका निभा रहे हैं, जो बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी को सजा सुनाता है।

बता दें की कुछ महीने पहले आलोकनाथ पर राइटर प्रॉड्यूसर विनता नंदा ने #metoo  कैंपेन के तहत रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद से सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन की ओर से आलोकनाथ पर बैन लगा दिया गया था जिसके तहत आलोकनाथ किसी भी सीरियल या फिल्म का हिस्सा तब तक नही बन सकते है जब तक उन्हें इस केस में अदालत से क्लीन चीट नही मिल जाती। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलोकनाथ इस फिल्म में जज के किरदार में नजर आ रहे है। जब आलोकनाथ से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया की उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले कर ली थी।

फिल्म में आलोकनाथ के अलावा इमरान खान, मुकेश खन्ना, शाहबाज खान आदि एक्टर्स भी नजर आयेंगे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर खालिद सिद्दीकी ने बताया है कि आलोकनाथ फिल्म के अंत में यौन उत्पीड़न को गलत बताते हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट पर एक भाषण भी देते हुए नजर आयेंगे। विनता नंदा ने आलोकनाथ पर आरोप लगाया था कि 19 साल पहले उन्होंने उनके साथ दुष्कर्म किया था, उस दौरान वे दोनों साथ-साथ काम किया करते थे। आलोकनाथ जिन्हें हमेशा एक संस्कारी बाबु जी के रूप में देखा गया है विनता नंदा द्वारा जब यौन शोषण का आरोप लगाया गया था तो सभी चौंक गए थे।