रविवार शाम देश की राजधानी दिल्ली में स्थित प्रतिष्ठित जेएनयू कैम्पस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए थे और इस दौरान दोनों गुटों के बीच जम कर हंगामा हुआ। इस घटना के दो दिन बाद आज मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में भी तब ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब ABVP और कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के छात्र आपस में भिड़ गए।
ये पूरा मामला अहमदाबाद में स्थित ABVP के दफ्तर के पास हुआ जब दोनों गुट आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और खूब लाठी भी चले। खबरों के अनुसार इस हंगामे की वजह से वहां मौजूद कुछ लोग घायल भी हो गए हैं।
ये सब कुछ रविवार को देर शाम JNU कैम्पस में हुई हिंसा के विरुद्ध हो रहे एक प्रदर्शन के समय हुआ। दरअसल गुजरात के अहमदाबाद में ABVP दफ्तर के बाहर बहुत सारे लोगो JNU में हुई हिंसा के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान वहां माहौल गरमा गया और NSUI तथा ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
बता दें की पांच जनवरी दिन रविवार को JNU में हुई हिंसा के बाद से ही देश की कई यूनिवर्सिटी में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी प्रदर्शन किया गया और इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया गया था।
इसके अलावा JNU की हिंसा के खिलाफ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी सोमवार को विरोध प्रदर्शन हुए जिसमे कई बॉलीवुड की हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। इन बॉलीवुड हस्तियों में मुख्य रूप से अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू जैसे बड़े नाम शामिल रहे।