अबू बक्र-अल बगदादी का खात्मा, जानें अमेरिकी सेना ने बगदादी के शव का क्या किया?

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
अबू बक्र-अल बगदादी का खात्मा, जानें अमेरिकी सेना ने बगदादी के शव का क्या किया?

अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख ने बताया कि अमेरिका के अभियानगत कार्रवाई मानक और सशस्त्र संघर्ष कानून के अनुरूप इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र-अल बगदादी का अंतिम संस्कार किया गया है। उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बगदादी के मारे जाने का ऐलान किया था।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के स्वान दस्ते ने एक ओर से बंद सुरंग में आईएस सरगना का पीछा किया। उसके पास जब बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके ने खुद को और 3 अन्य को उड़ा लिया था।

पत्रकारों से ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल मार्क मिले ने कहा, ''बगदादी के शव को फोरेंसिक डीएनए जांच के लिए एक सुरक्षित केन्द्र ले जाया गया था ताकि उसकी पहचान की पुष्टि की जा सके और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसे उचित तरीके से किया गया। शीर्ष जनरल ने कहा, ''अभियानगत कार्रवाई मानक और सशस्त्र संघर्ष कानून के अनुरूप उसका अंतिम संस्कार किया गया।

अलकायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन को इससे पहले समुद्र में दफनाया गया था। लादेन को 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया था। एक सवाल के जवाब में जनरल मिले ने बताया कि अमेरिकी बलों को घटनास्थल से आईएसआईएस से जुड़ी और भविष्य की उनकी योजनाओं के बारे में सामग्री भी मिली।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख ने कहा, ''वहां से कुछ सामान भी मिला है। पूरी जांच होने तक मैं उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं देना चाहूँगा...। उन्होंने बताया कि अमेरिकी बलों ने बगदादी के 2 साथियों को भी पकड़ा है।”

जनरल मिले ने आगे कहा कि, ''2 पुरुषों को पकड़ा गया है जो अभी हिरासत में हैं। मौत से पहले बगदादी के रोने-बिलखने के ट्रम्प के दावे पर जनरल मिले ने कहा कि राष्ट्रपति का बयान हमले में शामिल लोगों के साथ उनकी बातचीत पर आधारित था।”

GO TOP