आज के जमाने में सोशल मीडिया का बहुत महत्व बढ़ गया है। सोशल मीडिया आज ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहाँ की कोई भी अपने मन की बात कह सकता है। किसी भी चीज़ का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा मंच बन गया है। ट्विटर भी सोशल मीडिया का एक हिस्सा है जहाँ हर नई खबर ट्वीट के जरिये लोगों तक फैलाई जाती है। यदि वो ट्वीट फेमस हो जाता है तो वो ट्वीट ट्रेंड होने लगता है।

देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल बना है। बीजेपी और कांग्रेस को लेकर इस बार चुनाव में बड़ी टक्कर है। बीजेपी के सपोर्टर ने आज ट्विटर पर हैशटैग #AayegaTohModiHi का ट्रेंड चला दिया है। ट्विटर पर लोग इस हैशटैग का उपयोग करके जोक्स और मिम्स बनाकर कहना चाह रहे है कुछ भी कर लो आएगा तो मोदी ही। कुछ ही देर में यह हैशटैग काफी फेमस हो गया और देश भर में नंबर 1 पर ट्रेंड करने लग गया।

हम आपको दिखाते है लोग किस तरह से इस हैशटैग पर जोक्स, मिम्स और फनी वीडियो बना रहे है।  इन्हे देख कर आप हंसी रोक नहीं पाएंगे।