मध्यप्रदेश हनीट्रैप कांड का एक वीडियो हुआ वायरल, युवती को बाहों में भरते दिखे पूर्व मंत्री

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
मध्यप्रदेश हनीट्रैप कांड का एक वीडियो हुआ वायरल, युवती को बाहों में भरते दिखे पूर्व मंत्री

पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हनीट्रैप के मामले पर एक बड़ा खुलासा हुआ था। इस मामले में इंदौर पुल‍िस की न‍िशानदेही पर जब पुल‍िस और एटीएस ने धरपकड़ शुरू की तो सबके होश उड़ गए। हनीट्रैप की यह एक्सपर्ट गैंग कई नेताओं और अफसरों को  ब्लैकमेल कर चुकी है। यह गैंग नेताओं, नौकरशाहों और प्रसिद्ध शख्सियतों को अपने जाल में फंसा कर उनका वीडियो बना लेती थी। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

हनीट्रैप का ये जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और हनीट्रैप कांड की मुख्य आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन एक साथ नजर आ रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हनीट्रैप कांड की मुख्य आरोपी श्वेता स्वपनिल जैन के साथ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा बंद कमरे में करीबियां बढ़ाने नजर आ रहे हैं। यह वीडियो किसी कमरे में शूट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वेता के हुस्न की लक्ष्मीकांत शर्मा लट्टू होते जा रहे है।

बता दें की लक्ष्मीकांत शर्मा वही हैं जो व्यापमं घोटाले में भी आरोपी रहे हैं और इसकी वज़ह वे जेलयात्रा भी कर चुके हैं। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार लक्ष्मीकांत शर्मा जब व्यापमं घोटाले मामले में जेलयात्रा कर बाहर आए थे, उसके बाद यह वीडियो बनाया गया। ख़बरों के अनुसार इस वीडियो के माध्यम से लक्ष्मीकांत शर्मा को भी श्वेता स्वपनिल जैन ब्लैकमेल कर रही थी। यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है की यह कथित वीडियो वायरल किसने किया।

GO TOP