आठ साल पहले दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप मामले में शामिल अपराधी की फाँसी की तारीख तो अभी तय नहीं हुई है परन्तु तिहाड़ जेल प्रशासन ने इन्हे फांसी पर लटकाने की तैयारी पूरी कर ली है। इन अपराधियों को फाँसी पर लटकाने के लिए जेल प्रशासन ने 25 लाख रूपए की लागत से एक नया फाँसी घर बना लिया है। जेल प्रशासन इन सभी अपराधियों को एक साथ फाँसी की सजा देगा।

तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने जानकारी दी है कि "एक साथ अब चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी देने की व्यवस्था कर ली गई है। अदालत के आदेश के बाद जेल स्तर पर फांसी देने में किसी तरह की देरी नहीं होगी।"

प्रशासन इन चारों अपराधियों को एक साथ फांसी देने के लिए बाहर से चार जल्लाद को बुलाना पड़ेगा क्योंकि इस फांसी घर का लिवर अलग अलग है। इस फांसी घर को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि फांसी के समय जो भी अधिकारी वहां उपस्थित होंगे वो सभी इन चारों की फांसी को एक साथ देख सकते है।

कुछ समय पहले खबर आई थी कि यह सभी अपराधी किसी आपराधिक वारदात की साज़िश कर रहे है ताकि उन पर लगे फांसी की सजा को टाला जा सके। ग़ौरतलब है कि अगर इन पर कोई नया केस दर्ज होता है तो इन पर जब तक वो केस रहेगा तब तक फांसी नहीं दी जा सकती है। जैसे ही इसकी भनक जेल प्रशासन को लगी तो जेल अधीक्षक ने जेल मुख्यालय में पत्र भेजकर इस घटना से अवगत करवाया और इन तीनों अपराधियों को हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट करने की इजाज़त मांगी है।