नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी खड़े नजर आ रहे हैं। इन्हीं स्टार्स में से एक अभिनेता फरहान अख्तर ने पिछले दिनों पहले सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ ट्वीट किये और फिर अगस्त क्रांति मैदान भी पहुंचे जहाँ बहुत सारे लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। बहरहाल अब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किए गए उनके ट्वीट की वजह उन्हें लेने के देने पड़ सकते हैं क्योंकि एक हिंदू संगठन ने उनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने CAA के विरोध में जो ट्वीट किया उसमे उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी थी जिसके कारण उनका सोशल मीडिया पर खूब विरोध भी हुआ है और कई लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की भी बात कही है। अब एक संगठन ने सच में इसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।
दरअसल अपने ट्वीट में फरहान अख्तर ने एक ग्राफिक भी शेयर किया था जिसमे भारत का नक्शा दिखाया गया था। पर भारत के नक़्शे को उन्होंने गलत दिखाया था। इस नक़्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया था। हालांकि अपनी गलती भांपने के बाद फरहान ने इसके लिए माफ़ी मांग ली थी पर उनके खिलाफ इसके बाद भी मामला दर्ज करवाया गया है।
फरहान के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए हिन्दू संगठन ने कहा कि, 'बॉलिवुड ऐक्टर फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से देशद्रोही ट्वीट किया, जिससे डर और अराजकता फैल गई।'
Hindu Sanghatan has filed complaint against actor Farhan Akhtar (file pic) for his tweet on #CitizenshipAct. Hindu Sanghatan stated in its complaint, "Bollywood Actor Farhan Akhtar has posted seditious tweet on his official twitter handle creating fear, chaos." pic.twitter.com/yribOt0X35
— ANI (@ANI) December 20, 2019
गैरतलब है कि फरहान अख्तर अपने ट्वीट्स की वजह से हमेशा लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। इस बार वे जिस ट्वीट के लिए निशाने पर आये हैं उसमे उन्होंने भारत के गलत नक़्शे वाली तस्वीर के साथ लिखा कि " "यहां आपको जानने की जरूरत है कि ये प्रदर्शन क्यों जरूरी हैं। आप सभी से 19 तारीख को क्रांति मैदान, मुंबई में मिलते हैं। सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का समय अब खत्म हो चुका है।"
Here’s what you need to know about why these protests are important. See you on the 19th at August Kranti Maidan, Mumbai. The time to protest on social media alone is over. pic.twitter.com/lwkyMCHk2v
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019
फरहान को जब पता चला कि उन्होंने अपने ट्वीट में भारत का गलत नक्शा डाल दिया है तो उन्होंने माफ़ी मांगे हुए एक ट्वीट किया और उसमे उन्होंने लिखा कि "कुछ देर पहले मैंने 19 दिसंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर एक ग्राफिक साझा किया था। इस पोस्ट में मैंने जो लिखा मैं उसके साथ पूरी तरह से खड़ा हूं, लेकिन मैंने नोटिस किया कि इस पोस्ट के साथ मैंने जो भारत का नक्शा साझा किया था वह गलत है। कश्मीर का हर इंच और भूभाग भारत का हैं और मैं इस गलत नक्शे का खंडन करता हूं। इस गलती पर मेरा ध्यान पहले ना जाने के लिए मैं माफी मांगता हूं।"
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019