गुजरा हुआ समय हर किसी को याद आता है ख़ास कर अगर वो समय बचपन का हो तब तो वो बहुत ज्यादा याद आता है फिर चाहे वो अच्छा समय रहा हो या फिर बुरा। आज भले ही हम अपने नए जीवन को बनाने में लगे है लेकिन हम कभी न कभी हमारे बचपन की यादों को बहुत याद करते है। बचपन में कई ऐसी चीजें रही हैं, जिनके लिए हमने कभी अपने भाई-बहनों से तो कभी अपने दोस्तों से छीना-झपटी की है। कभी कभी किसी चीज़ को पाने के लिए हमने बहुत ज़िद्द भी की होगी।

90 के दशक के बच्‍चों का बचपन खूब मस्‍ती में बीता है । इस दशक में बचपन घर की चारदीवारी में कैद नहीं था। तब खुले मैदान में खेलने जाना, पड़ोसियों के घर और उनकी छतों पर हो हल्‍ला करते हुए गुजरना बहुत आम था । उस दशक की बात ही कुछ निराली थी। उस समय ना इत्ती टेक्नोलॉजी आई थी, ना गैजेट्स का क्रेज था और ना ही बहुत ज्‍यादा इच्‍छाएं थीं, लोग तो बस आपस में मस्‍ती करना जानते थे। हम सब एक दूसरे के साथ समय बिताते थे।

हाल ही में ट्विटर में #90sKidsRumors करके एक ट्रेंड वायरल हुआ जहाँ  लोग अपने बचपन की यादों और बचपन में की गई हरकतों को याद कर रहे थे । इसमें वे सब बता रहे थे की बचपन में वे टीवी पर शक्तिमान देखते थे और उस समय क्या क्या खाते थे, उन्हें कौन कौन से खेल खेलना पसंद होता था और इसके अलावा कई अफवाहों के बारे में भी बता रहे थे जिन्हें उस युग के बच्चों द्वारा सच माना गया था। जैस - कई लोग मानते थे कि अगर वे तरबूज के बीजों को खाते हैं या निगलते हैं, तो पेट में एक पेड़ उग जायेगा। ऐसी बहुत से मजेदार बाते है जो लोग शेयर कर कर के बता रहे है।

इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ पुरानी बातों का जिक्र करती जो आपको याद दिलाएंगी।  आइये देखते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स :