हर ट्रेंड अपने आप को वक़्त वक़्त पर दोहराता रहता है। आज के जमाने में बॉलीवुड में मॉडर्न जमाने के देखते हुए 90 के दशक के पुराने सुपरहिट गाने को रीमिक्स करके पेश करने का ट्रेंड बन गया है। इन रीमिक्स गानों में पुराने गाने के लिरिक्स को थोड़ा बहुत बदल के और उसमे रैप तथा डीजे का तड़का लगाकर बनाया जाता है। रैप वर्जन वाले ये सांग्स दर्शकों को काफी लुभा रहे है।

आज रीमिक्स गानों की डिमांड इतनी बढ़ गई है की हर कोई अपनी मूवी में पुराने रीमिक्स गाने को जगह दे रहा है। अपनी फिल्‍मों को हिट कराने के लिए फिल्‍म निर्माता अब नए गानों के बजाए पुराने सुपरहिट गानों का सहारा ले रहे हैं। रीमिक्स किये कुछ गानों को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है तो कुछ गानों को दर्शकों ने पहले की तुलना में बिलकुल पसंद नहीं किया। आइये जानते है कुछ टॉप बॉलीवुड रीमेक सांग्स जो हाल ही में फिर से सुपरहिट हो गए थे।

पोस्टर लगवा दो

हाल ही में कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन की आने वाली मूवी “लुक्का छुप्पी” का नया गाना ‘पोस्टर लगवा दो’ रिलीज़ हुआ है।इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दे यह गाना 90 के दशक के एक सुपरहिट गाने को रीमिक्स करके बनाया गया है। यह गाना साल 1997 में आई अक्षय कुमार की मूवी 'अफलातून’ का एक सुपरहिट गाना था। इस मूवी यह गाना भी ‘पोस्टर लागवा दो बाजार में’ नाम से था जो अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था। इस आने में ललित सेन और श्वेता शेट्टी ने अपनी आवाज दी थी। अब इसके रीमेक वर्जन में मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने अपनी आवाज़ दी है। यह रहा रीमिक्स वर्जन:

आँख मारे

पिछले साल आई सारा अली खान और रणवीर सिंह की सुपरहिट मूवी सिम्बा का गाना ‘आंख मारे’ साल 2018 ब्लॉकबस्टर गाना साबित हुआ। गाने में डांस इतना जबरदस्त था की रिलीज के कुछ मिनटों में ही इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए थे । बता दे यह गाना भी 90 के दशक के एक गाने को रीमिक्स कर के बनाया गया था। ओरिजनली यह गाना साल 1996 में आई फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ का हिट सॉन्ग 'ओ लड़का आंख मारे' का रीमेक है। इस मूवी में अरशद वारसी और एक्ट्रेस प्रिया गिल की जोड़ी थी। यह मूवी अरशद वारसी की पहली मूवी भी थी। यह रहा रीमिक्स वर्जन:

दिलबर-दिलबर

यह पिछले साल का नंबर 1 आइटम सांग्स कहा गया, इसका टाइटल ‘ दिलबर- दिलबर’ था। इस गाने में मोरक्को की मॉडल नोरा फतेही ने अपने हॉट मूव्‍स के साथ बेली डांस का तड़का लगाकर अपना जलवा बिखरा था। आपको बता दे इस गाने का ओरिजनल वर्जन पूर्व ब्रह्माण्ड सुंदरी सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था और इस गाने के डांस मूव्स से उन्होंने तब लोगों को दीवाना बना दिया था। यह गाना साल 1994 में आयी मूवी ‘सिर्फ तुम’ का था। जिसको मशहूर गायिका अलका यागनिक ने गाया था। यह रहा रीमिक्स वर्जन:

चीज़ बड़ी मस्त

अभिनेता अक्षय कुमार और रवीना टंडन की साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' एक बार फिर से साल 2017 में रीक्रिएट किया गया । इस गाने के बीट्स आज भी लोगों को नाचने पर मजबूर कर देते है। इस गाने की पॉपुलैरिटी देखते हुए निर्देशक-निर्माता अब्बाज-मस्तान ने अपने बेटे की पहली मूवी "मशीन" में इसे “चीज़ बड़ी“ के नाम से शामिल किया था। नए जमाने के हिसाब इसके धुन को चेंज करके रीक्रिएट किया गया। पुराने गाने की तरह इसमें भी उदित नारायण ने अपनी आवाज़ का जलवा बिखेरा। यह रीमेक वर्जन लोगों के बीच काफी फेमस हुआ और सुपरहिट साबित हुआ।

एक दो तीन

यह गाना तकनिकी तौर पर 90 के दशक का ना होकर 80 के दशक के आखिर का है पर 90 के दशक में इसे खूब सूना जाता था। यह सुपरहिट फिल्म 'तेजाब'(1988 ) के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग में से एक था और इसी का का रीमेक वर्जन पुनः आया और हर तरफ छा गया। बता दें की उस समय यह गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। माधुरी ने मोहिनी बन कर सबका दिल लूट लिया था। फिर साल 2018 में फिल्म 'बागी 2' में यह गाना आइटम नंबर के तौर पर रखा गया था। इस नए वर्जन पर जैकलीन फर्नांडिस थि‍रकती नजर आई । अपने बोल्ड लुक और डांस मूव्स के कारण जैकलीन सबको इम्प्रेस करने में कामयाब हुई और यह गाना भी हिट साबित हुआ। यह रहा रीमिक्स वर्जन:

छम्मा छम्मा

सन 1998 में बहुत सारे कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म ‘चाइना गेट’ में फिल्माए गए उर्मिला मातोंडकर के गाने छम्मा छम्मा को पिछले साल एक बार फिर से रीक्रिएट किया गया। इस गाने को 2018 आई फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ में अभिनेत्री ‘एली अवराम’ ने रीक्रिएट किया। यह फिल्म तो ज्यादा नहीं चल पाई पर ये गाना फिर से सुपरहिट हो गया। इस फिल्म में एली के अलावा अरसद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे अभिनेता भी नजर आये थे।