लोकसभा चुनाव 2019 जितने के बाद एक बार फिर मोदी सरकार आ चुकी है। नई मोदी सरकार बनते ही सरकार कई सारे एलान कर चुकी है।देश में विकास की रफ्तार तेज करने और रोजगार बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बड़े फैसले लिए हैं। इसके लिए नरेंद्र मोदी ने 8 कैबिनेट कमेटियों का गठन किया है। इसमें आर्थिक विकास व निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए अपनी अध्यक्षता में दो नई कैबिनेट समितियों का गठन किया।
मोदी सरकार की इस स्पेशल कमिटी में चार बड़े मंत्रियों को शामिल किया गया है. इस कमिटी में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं। बता दे बुधवार को भी देश की सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमिटी का गठन किया था। जिसमे अमित शाह की न्यू एंट्री हुई है।उनके अलावा इस बार निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर भी इस कमेटी का हिस्सा हैं।
गुरुवार को जिन समितियों की घोषणा की गई उनमें मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) भी शामिल है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे और शाह दूसरे सदस्य के तौर पर शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाई गयी 8 कैबिनेट कमेटियों यह रही-
- अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट
- कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन
- कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स
- कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स
- कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स
- कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी
- कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ
- कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट
कहा जा रहा है पहली बार मोदी सरकार तरह का एक्शन प्लान कर रही है। इसके पहले आज तक कुछ इस तरह की कमिटी नहीं बनाई गयी थी। आने वाले समय में बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई सारे बदलाव नज़र आ सकते है।