मध्यप्रदेश हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले अखबार के मालिक के ठिकानों पर छापा, 67 लड़कियां मिलीं

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मध्यप्रदेश हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले अखबार के मालिक के ठिकानों पर छापा, 67 लड़कियां मिलीं

मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों सामने आये हनी ट्रैप काण्ड में 2 हफ्ते पहले एक नया खुलासा सांझा लोकस्वामी नामक अखवार ने किया था। इस अखबार ने उन 5 महिलाओं के बीच हुई टेलीफोनिक बातचीत का खुलासा किया जो 18 सितंबर को भोपाल और इंदौर में हनीट्रैप मामले में पकड़ी गई थीं साथ ही साथ एक पूर्व मंत्री और एक पूर्व नौकरशाह का सेक्स वीडियो भी जारी किया था। शनिवार रात को इसी अखबार के मालिक जीतू सोनी उर्फ़ जितेंद्र सोनी के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा।

इस दौरान पुलिस ने जीतू सोनी के चार अलग अलग ठिकानों पर छापा मारा। ये ठिकाने थे होटल, बार, घर और अखबार का कार्यालय। इस छापे के बाद अखबार के कार्यालय को पुलिस सील कर दिया गया था और साथ ही कहा गया था की सोमवार तक इसे खोल दिया जाएगा।परन्तु खबरों के अनुसार अभी तक कार्यालय खुल नहीं पाया है।

करीब 12 घंटे तक पुलिस द्वारा की गई यह छापेमारी चलती रही। इस छापेमारी में पुलिस ने उनके घर से 36 जिंदा कारतूस और छह इस्तेमाल किए गए कारतूस बरामद किये साथ ही साथ डांस बार से 67 लडकियां भी मिली हैं।

शहर की एसएसपी रूचि वर्धन मिश्रा ने छापेमारी के बाद मीडिया से बातें करते हुए बताया कि "इंदौर के अखबार सांझा लोकस्वामी के मालिक जीतू सोनी जो 'माई होम' नाम से एक बार चलाते हैं और इस बार से 67 महिला-लड़कियां और 7 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया गया। ग्राहकों को लुभाने के लिए इन्हें रखा गया था और ग्राहकों की ओर से दिए जाने वाले टिप्स के जरिए ही इनका भुगतान होता था। छुड़ाई गई 67 महिलाओं को डांस बार के टॉप फ्लोर पर बेहद छोटे कमरे में रखा गया था। ये महिलाएं पश्चिम बंगाल और असल से आई थीं और उन्हें होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। उन्हें साल में सिर्फ एक बार घर जाने की अनुमति थी, उन्हें अश्लील डांस करने को मजबूर किया जाता था।

बहरहाल बता दें की फिलहाल अखबार के मालिक जीतू सोनी फरार हैं और उनपर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को मानव तस्करी के केस में पलासिया पुलिस ने कोर्ट पेश कर 4 दिन (6 दिसंबर तक) के पुलिस रिमांड पर लिया है। इनके अलावा जीतू सोनी के बार 'माय होम' के फरार मैनेजर जे वरदप्रसाद राव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

GO TOP