सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक्टर अरुण गौड़ा और कुछ लोग बेंगलुरु के एक मूवी थिएटर में चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं वे ऐसा कथित तौर पर थियेटर में फिल्म से पूर्व होने वाले राष्ट्रगान के दौरान कुछ लोगों के खड़े ना होने के चलते कर रहे हैं।
23 अक्टूबर की यह घटना है। यह वीडियो शहर के पीवीआर ओरियम मॉल में तमिल फिल्म असुरन की स्क्रीनिंग के दौरान का है। सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। लोगों द्वारा फिल्म देख रहे 2 पुरुषों और 2 महिलाओं को राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर बेइज्जत किया जा रहा है। उन्हें वीडियो में 'पाकिस्तानी आतंकी' भी कहा जा रहा है। यह भी वीडियो में लोगों को कहते सुना जा सकता है- 'देश के लिए 52 सेकेंड नहीं दे सकते।' एक्टर अरुण गौड़ा भी उस समय फिल्म देख रहे थे।
इस वीडियो में एक आदमी को यह कहते भी सुना जा सकता है, 'देश के लिए 52 सेकेंड देने में सक्षम नहीं हो, और ढिठाई से यहां बैठे हो और तीन घंटे की फिल्म देखोगे? क्या तुम लोग पाकिस्तानी आतंकी हो?'
इन लोगों की तरफ गौड़ा भी इशारा करते हैं और कैमरे पर कहते हैं कि जब राष्ट्रगान आता है, ये लोग खड़े नहीं होते, इन लोगों को देखिए। हमें लोग शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। यह बात गौड़ा कह रहे हैं और वीडियो बनाते जा रहे हैं।
दूसरे आदमी को इस वीडियो में चारों लोगों से कहते सुना जा सकता है, 'हमारे सैनिक हमारे लिए कश्मीर (Kashmir) में लड़ रहे हैं और तुम लोग यहां बैठे हो और राष्ट्रगान तक के लिए खड़े नहीं हो सकते. इस जगह से निकल जाओ।'