कमलेश तिवारी के बाद 4 हिंदूवादी शख्सियतों को मिली जान से मरने की धमकी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
कमलेश तिवारी के बाद 4 हिंदूवादी शख्सियतों को मिली जान से मरने की धमकी

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की हत्या का मामला पूरी तरह से सुलझा नहीं था की उसके बाद भी कई हिंदूवादी नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। हाल ही में नोएडा में हिंदूवादी नेता अमित जानी को धमकी दी गई है। रविवार को बुर्के में आई एक महिला ने अमित जानी के सेक्टर-15 स्थित कॉरपोरेट हाउस में गार्ड को धमकी भरा लिफाफा दिया था। लिफाफे में संदेश लिखा था की, ‘कमलेश तिवारी को तो हमने मार दिया, अब तेरी बारी है।

इसके अलावा सुदर्शन टीवी के चेयरमैन श्री सुरेश चव्हाणके को भी जान मारने की धमकी मिली है। अबू फैज़ल ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी है। सुरेश ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे अबू उन्हें धज्जियाँ उड़ाने की धमकी दे रहा है और साथ ही समय भी एलान किया है। सुरेश ने वीडियो शेयर करके मदद मांगी है।

इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भी अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने गृह मंत्री, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार से अपने लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुझे आईएसआई से कई बार धमकी मिली है। कमलेश जैसी अनहोनी मेरे साथ न हो इसलिए मुझे सुरक्षा मिलनी चाहिए।

इसके बाद विश्व सनातन संघ के उपदेश राणा को भी जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें अनजान मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। राणा ने ट्वीट कर लिखा की, ‘9944846423 इस मोबाइल नंबर से ,मोहम्मद शब्बीर नामक व्यक्ति, मेरे साथियों को मैसेज करके बोल रहा है कि, कमलेश तिवारी के बाद, उपदेश राणा का नंबर है, डीजीपी महोदय संज्ञान लीजिए, शायद कमलेश तिवारी हत्याकांड से इसका कोई संबंध हो !'

GO TOP