महिला जजों से ट्रेनिंग के दौरान 3 जजों ने की गलत हरकत, तीनों जजों के खिलाफ हुआ एक्शन

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
महिला जजों से ट्रेनिंग के दौरान 3 जजों ने की गलत हरकत, तीनों जजों के खिलाफ हुआ एक्शन

राँची फैमिली कोर्ट के जज सहित 3 जिला जजों को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इन तीनों जजों के खिलाफ गोपनीय रिपोर्ट मिलने के पश्चात हाईकोर्ट ने इन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की है। बता दें कि निलंबित होने वाले जजों में हज़ारीबाग़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह, राँची फैमिली कोर्ट के जिला जज नलिन कुमार, और गुमला के जिला जज संदीप श्रीवास्तव शामिल हैं।

बता दें कि 21 व 22 सितंबर को राँची के ज्यूडिशियल एकेडमी में रीजनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जजों के सहित कई राज्यों के जजों ने भाग लिया था। पटना से इस दौरान कार्यक्रम में दो महिला जज पहुँची थीं।

झारखंड के 3 जिला जजों पर इन दोनों महिला जजों ने गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत हाइकोर्ट से की। शिकायत पर हाईकोर्ट ने जाँच की और करवाई किया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमे आरोप सही पाए और तीनों जजों को निलंबित कर दिया गया।

जिला जज रैंक के 3 अधिकारियों को एक साथ निलंबित किए जाने की राज्य में यह पहली घटना है। हाईकोर्ट में इन तीनों जजों के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके लिए तीनों जजों के खिलाफ हाईकोर्ट को अलग अलग रिपोर्ट सौंपी गई।

इन गोपनीय रिपोर्ट की जांच की गयी और इन पर लगे आरोपों को सही पाया गया जिसपर कार्यवाही कर तीनों को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं निलंबन के साथ साथ तीनों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जब इसका जबाब मिलेगा तो हाईकोर्ट आगे की कार्यवाही शुरू कर देगा।

GO TOP